April 15, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

नीतेश शिवहरे के भाजयुमो प्रभारी बनने से इसलिए उत्साहित हैं युवा

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी के आगरा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने युवा नेता नीतेश शिवहरे को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का महानगर प्रभारी नियुक्त किया है। नीतेश शिवहरे पर युवाओं को पार्टी के पक्ष मे एकजुट करने की जिम्मेदारी होगी, जिनके बीच वह काफी लोकप्रिय माने जाते हैं। व्यापारी वर्ग में भी नीतेश शिवहरे की अच्छी पैठ है, लिहाजा उन्हें भाजयुमो महानगर प्रभारी बनाए को एक अच्छे निर्णय के रूप में देखा जा रहा है जिसका भाजपा के स्थानीय नेताओं से लेकर युवा कार्यकर्ताओं तक ने जोशीला स्वागत किया है। गुरुवार युवाओं और व्यापारी वर्ग की ओर से कई जगह नीतेश शिवहरे का अभिनंदन किया गया। 

ADMIN
बता दें कि नीतेश शिवहरे वर्ष 2000 से भाजपा से जुड़े हैं और युवा मोर्चा की कार्यसमिति में शामिल रहे। तब से वह लगातार पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं। युवा कार्यकर्ताओं के बीच उनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। वह सराफा कमेटी नमक की मंडी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, लिहाजा व्यापारियों की बीच भी उनकी खासी पैठ है। पार्टी के कई महत्वपूर्ण आयोजनों एवं अभियानों में वह अपनी प्रबंधन एवं नेतृत्व क्षमता का परिचय दे चुके हैं। वर्तमान में वह भाजपा महानगर कार्यसमिति के सदस्य भी हैं।
शिवहरे वाणी से बातचीत में नीतेश शिवहरे ने महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे एवं संगठन के युवा साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में आम चुनाव मे स्थानीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करना उनका पहला लक्ष्य है। इसके लिए वह युवा साथियों की टोलियां बनाकर लोगों से संपर्क करेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें भाजपा से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
सिकंदरा मे आवास विकास कालोनी निवासी श्री चंद्रशेखर शिवहरे के युवा पुत्र नीतेश शिवहरे गरीबों के लिए काम करने वाली संस्था ‘समर्पण’ के अलावा गिरराज सेवा मंडल से जुड़े हैं। एलएलबी शिक्षित नीतेश शिवहरे का रुझान छात्र जीवन से ही राजनीति की ओर रहा, और महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे से प्रेरणा पाकर वह भाजपा से जुड़े। नीतेश ने अपनी मेहनत, लगन और कर्मठता से व्यावसायिक व सामाजिक जीवन में भी प्रतिष्ठा हासिल की है। पत्नी राखी का सहयोग उन्हें आगे बढ़ने का संबल देता है तो पुत्री आर्या और पुत्र आदित्य को वह अपनी खुशहाली का आधार बताते हैं।
भाजयुमो के महानगर मीडिया प्रभारी अमित शिवहरे ने कहा कि नीतेश शिवहरे के मनोनयन से युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है, उनके नेतृत्व में युवा वर्ग पूरे जोश से पार्टी के लिए कार्य करेगा। स्थानीय सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया, मेयर नवीन जैन, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, योगेन्द्र उपाध्याय, रामप्रताप सिंह चौहान एवं डॉ. जीएस धर्मेश, महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता समेत कई स्थानीय नेताओं ने नीतेश शिवहरे के मनोनयन का स्वागत किया है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर

    कॉनरेडियन आइडल बने उत्कर्ष शिवहरे..क्योंकि गाना आता है तो

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    सुरीले सुरों से आइडल स्टूडेंट बनें उत्कर्ष शिवहरे

    शिक्षा/करियर

    कॉनरेडियन आइडल बने उत्कर्ष शिवहरे..क्योंकि गाना आता है तो

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25