August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

स्व श्री सुभाषचंद्र गुप्ता (शिवहरे) की उठावनी आज

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
पूर्व रणजी खिलाड़ी और रिटायर्ड एयर इंडिया अधिकारी स्व. श्री सुभाषचंद्र गुप्ता की उठावनी आज 16 जनवरी को अपराह्न 3 से 4 बजे  उनके आवास 44, वायु विहार कालोनी, पथौली आगरा पर होगी। 75 वर्षीय श्री सुभाषचंद्र गुप्ता का निधन सोमवार सुबह उनके आवास पर हुआ था। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। 

हंसमुख और मिलनासर श्री सुभाषचंद्र गुप्ता आगरा में खेरिया स्थित वायुसेना के हवाईअड्डे पर सिविल एन्क्लेव के एयरोड्रम अधिकारी के रूप में लंबे समय तक तैनात रहे, और यहीं से रिटायर हुए थे। मूल रूप से टूंडला निवासी स्व. श्री मुरारीलाल गुप्ता (शिवहरे) एवं स्व. श्रीमती कृष्णा शिवहरे के सबसे बड़े पुत्र श्री सुभाषचंद्र गुप्ता बहुत प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे और 70 के दशक में तेज गेंदबाज के रूप में उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा रहे । इसी दौरान स्पोर्ट्स कोटे से एयर इंडिया में लगने के बाद उन्होंने एयर इंडिया इलेवन के सदस्य के रूप में कई बड़े टूर्नामेट खेले। 

शोकाकुलः

श्रीमती शीला गुप्ता (पत्नी), सजल-मानसी (पुत्र-पुत्रवधु), शिल्पी-नीरज, शिखा-दीपक (पुत्री-दामाद) श्रीरंजन-रेखा, हरीरंजन-मंजू, शिवरंजन-नीलम (अनुज-अनुजवधु), रीता-विजय (बहन-बहनोई), डा. जगदीश शिवहरे (बहनोई), शरद-राखी, पंकज-नेहा (भतीजे-वधु), अविष्कार (भतीजा),  देवांश (धेवता)

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा और फिरोजाबाद के मेधावी बच्चों का होगा सम्मान,

    समाचार

    प्रो श्यामबाबू शिवहरे पंचतत्व में विलीन…उठावनी आज

    समाचार

    युवा व्यवसायी श्री दीपक शिवहरे का निधन… उठावनी आज

    समाचार

    श्री ज्ञानचंद्र शिवहरे की उठावनी 16 जून को भारद्वाज

    समाचार

    अमित गुप्ता शिवहरे की उठावनी निरस्त

    समाचार

    …इसलिए सपा में शामिल हुए आगरा के दर्जनभर शिवहरे