शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे का अंतिम संस्कार शनिवार को ताजगंज स्थित श्मशानघाट पर गमगीन माहौल में हुआ। सर्वसमाज के लोग इस दौरान वहां मौजूद रहे। उठावनी 23 दिसंबर रविवार को सांय 3 से 4 बजे के बीच पुलिसलाइन स्थित भारद्वाज आश्रम (हरिया की बगीची) पर होगी।
श्री सुरेशचंद्र शिवहरे मंदिर श्री दाऊजी महाराज की वर्तमान प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष रहे थे लेकिन कुछ समय से बीमार होने के चलते उन्होंने इस जिम्मेदारी से स्वयं को मुक्त कर लिया था। मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति, मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति और शिवहरे समाज एकता परिषद ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। मृदुभाषी और बेहद विनम्र श्री सुरेशचंद्र शिवहरे के बारे में खास बात यह थी कि वह किसी भी सामाजिक मंच पर अपनी सहमति अथवा असहमति को मजबूती से व्यक्त करते थे, और पूरी तार्किकता के साथ सही व गलत का निर्धारण करते थे।
मूल रूप से नाई की मंडी में हल्कामदन के रहने वाले श्री सुरेशचंद्र शिवहरे पुत्र स्व. रामनाथ शिवहरे एक कुशल व्यवसायी और शू ट्रेड व होटल इंडस्ट्री में वह एक कामयाब नाम थे। व्यावसायिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वह अपने छोटे भाइयों सर्वश्री महेश कुमार शिवहरे, राकेश कुमार शिवहरे और अशोक कुमार शिवहरे (अस्सो भाई) के लिए भी प्रेरणा के स्रोत रहे। अशोक कुमार शिवहरे वर्तमान में मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। श्री सुरेशचंद्र शिवहरे अपने पीछे दो पुत्रों आशीष शिवहरे एवं अन्नू शिवहरे के भरे-पूरे परिवार को छोड़ गए हैं।
Leave feedback about this