शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्रीदाऊजी महाराज में शनिवार 22 दिसंबर को दाऊजी की पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। योगीराज भगवान श्रीकृष्ण के अग्रज ब्रजराज ठा. श्री दाऊजी महाराज की शान में मंदिर परिसर में शहनाई और ढोल-ताशों की मंगल ध्वनि भक्तों का स्वागत करेगी। दाऊजी महाराज की पूजा-अर्चना का क्रम दोपहर तक चलेगा। दाऊजी महाराज भक्तों को मक्खनवाटी के प्रसाद से निहाल करेंगे।
आगरा के शिवहरे समाज के लिए दाऊजी पूर्णिमा का दिन इस लिहाज से विशेष महत्व का है कि दाऊजी महाराज समाज की प्रमुख धरोहर के स्वामी हैं। सदरभट्टी चौराहा स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज में दाऊजी पूर्णिमा का यह 127वां समारोह होगा।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे एवं समस्त कार्यकारिणी ने समाजबंधुओं से अनुरोध किया है कि हर साल की तरह इस बार भी दाऊजी की पूर्णिमा के पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर ठा. श्री दाऊजी महाराज के दर्शन-लाभ प्राप्त करें।
प्रबंध समिति की बीते रोज हुई बैठक में दाऊजी पूर्णिमा समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मंदिर परिसर में समिति के कार्यालय पर श्री भगवान स्वरूप शिवहरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि ठा. श्री दाऊजी महाराज के दरबार मे फूलबंगला सजाया जाएगा।
मंदिर के प्रवेश द्वार पर शहनाई और ढोल-ताशों की मंगलध्वनि सभी भक्तगणों का स्वागत करेगी। प्रातः नौ बजे हवन-पूजन होगा।
खास बात यह है कि इस बार सुबह से ही भक्तों को मक्खन-बाटी के प्रसाद का वितरण शुरू हो जाएगा। अब तक हवन-पूजन के बाद ही प्रसाद वितरण होता था जिसकी वजह से सुबह जल्दी आने वाले भक्तगण प्रसाद से वंचित रह जाते थे। इस बार प्रातःकालीन आरती के बाद ही भक्तों को प्रसाद का वितरण शुरू हो जाएगा। प्रसाद का वितरण ठा. श्री दाऊजी महाराज की के दरबार से ही होगा।
बैठक में सर्वश्री बिजनेश शिवहरे, सियाराम शिवहरे एडवोकेट, ज्ञानचंद शिवहरे, अशोक शिवहरे (ताजगंज), विजय पवैया, धर्मेंद्र राज शिवहरे (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा), आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), संतोष गुप्ता, महेश शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अनूप शिवहरे, सोम साहू उपस्थित रहे।
Leave feedback about this