January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

रोशनी जायसवाल को मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का ताज

शिवहरे वाणी नेटवर्क
वाराणसी।
काशी की बहू रोशनी जायसवाल ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता है। एसएसआर इंटरटेंमेंट की ओर से यह सौंदर्य स्पर्धा बीते गुरुवार हल्द्वानी में हुई थी। शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर वाराणसी के लोगों ने रोशनी जायसवाल का स्वागत किया। 
वाराणसी में ककरमत्ता स्थित नील नगर कॉलोनी की रहने वाली रोशनी जायसवाल एक गृहणी होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी हैं। उनके पति कुशल जायसवाल सोने-चांदी के कारोबारी हैं। इनका चार साल बेटा युवांश है। रोशनी ने नवोदय इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग की है, और फैशन डिजाइनिंग को ही अपना करियर भी बनाया है। वह 'फैशन वस्त्रा' के नाम से अपना स्टोर चलाती हैं। 
इसी वर्ष जून माह में एसएसआर इंटरटेंमेंट ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल के लिए वाराणसी में ऑडीशन किया था, जिसमें रोशनी जायसवाल ने भाग लिया। ऐसे ही कई ऑडीशन्स के माध्यम से  30 प्रतिभागियों का चयन हुआ, और अंत में ग्रैंड फिनाले के लिए इनमें से 13 प्रतिभागी चुनी गईं जिनमें रोशनी भी थीं। 
हलद्वानी में नैनीताल रोड स्थित होटल सौरभ कैंडी में हुए ग्रैंड फिनाले में कई राउंड के बाद रोशनी को विजेता घोषित किया गया। रोशनी जायसवाल अपनी कामयाबी से बेहद खुश हैं और इसका श्रेय पति व परिजनों को देती हैं। रोशनी के सफलता से उनके घर में हर्ष का माहौल है, लोगों की बधाइयां उन्हें गौरवान्वित कर रही हैं। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video