शिवहरे वाणी नेटवर्क
नई दिल्ली।
फैशन, स्टाइल और कराटे के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुकीं इटावा की रेनू गुप्ता (शिवहरे) को आज एक और बड़े सम्मान से नवाजा गया है। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ) की ओर से रेनू गुप्ता को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए 'लाइफटाइम एचीवमेंट' अवार्ड प्रदान किया गया है। दिल्ली में मंगलवार 20 नवंबर को हुए एक भव्य कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर हुए एक भव्य कार्यक्रम में आईवीएफ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता के अलावा देशभर से संस्था के पदाधिकारियों ने शिरकत की। फिलहाल एक और अवार्ड मिलने पर रेनू गुप्ता को तमाम बधाइयां मिल रही हैं, जिससे वह उत्साहित हैं।
बता दें कि बीती जुलाई माह में नेशनल वर्चुअल यूनीवर्सिटी ऑफ पीस एंड एजुकेशन ने रेनू गुप्ता को मानद डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की थी। इटावा के चौकी शमशेरी में रहने वाले श्री नगेंद्र गुप्ता (शिवहरे) एवं श्रीमती सुदेश गुप्ता की पुत्री रेनू गुप्ता के खाते में कई उपलब्धियां है।
2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था। रेनू को यह सम्मान खेल वर्ग के लिए दिया गया। यही नहीं, वह सेरेनेट मिसेज एशिया 2018 स्पर्धा में फर्स्ट रनरअप का ताज हासिल कर चुकी हैं। उन्हें 2012 में मिसेज इटावा चुना गया था।
बीते वर्ष फरवरी में लखनऊ में हुई मिसेज यूपी कांटेस्ट में रेनू गुप्ता को मिसेज ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब मिला था। इसी कांटेस्ट से उनका चयन मिसेज इंडिया के लिए हुआ, बीते वर्ष जून माह में गोवा में हुई मिसेज इंडिया कांटेस्ट में उन्हे मिसेज सुपरस्टार का ताज पहनाया गया था।
रेनू गुप्ता कराटे की शानदार खिलाड़ी हैं और जापान के मोराकामी सेनपाई से सेंकेड डैन ब्लैक बेल्ट प्राप्त है। वह अब तक 30 हजार बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुकी हैं। उनके सिखाये पांच बच्चे ब्लैक बेल्ट हो चुके हैं।
रेनू वर्तमान में प्रतिदिन पचास से अधिक बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग देती हैं। कई स्कूलों के संचालक उन्हें बुलाकर ट्रेनिंग कैंप आयोजित करवाते हैं। वह नारी निकेतन की लड़कियों को भी आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं।
कराटे खिलाड़ी के रूप में रेनू गुप्ता ने वर्ष 2015 में दुबई में हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। इसी वर्ष उन्होंने मलेशिया की राजधानी बैंकॉक में हुई बैंकॉक ओपन कराटे डू में भाग लिया। इससे पहले 2013 में पंजाब के अमृतसर में हुई इंडो-नेपाल-ईरान इंटरनेशनल कराटे डू में गोल्ड हासिल किया।
इसके बाद 2014 में उन्होंने हरिय़ाणा के कुरुक्षेत्र में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किए। 2013 में ही उन्होने नई दिल्ली में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता।
Leave feedback about this