August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में उत्तरकाशी के देव शिवहरे को भी सम्मानित करेगी एकता परिषद

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
मंदिर श्री दाऊजी महाराज में आगामी 25 अक्टूबर को होने जा रहे मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के छात्र को भी सम्मानित किया जाएगा। शिवहरे समाज एकता परिषद एवं शिवहरेवाणी प्रकाशन द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने के इस समारोह की बढ़ती ख्याति का प्रमाण है कि www.shivharevaani.com  पर समारोह की सूचना प्रकाशित होने के बाद आगरा और फिरोजाबाद के बाहर के भी कई बच्चों ने आवेदन भेजे हैं। इन बच्चों के अभिभावकों ने आग्रह किया है कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर किया जाए। 

शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने बताया कि अभिभावकों की इन प्रतिक्रियाओं ने परिषद के युवा पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया है। भविष्य में यह मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की संभावनाओं पर परिषद विचार करेगी। 

परिषद के संस्थापक एवं संयोजक अमित शिवहरे ने बताया कि शिवहरेवाणी पर कार्यक्रम की सूचना प्रकाशित कर आगरा और फिरोजाबाद के हाईस्कूल और इंटरमीडियेट में मेधावी बच्चों से आवेदन मांगे गए थे। प्रतिउत्तर में आगरा और फिरोजाबाद के अलावा अन्य कई जिलों के कई बच्चों ने अपनी-अपनी मार्कशीट्स भेजीं। अभिभावकों ने परिषद से संपर्क कर उनके बच्चों को भी समारोह में सम्मानित किये का अनुरोध किया। 

अमित शिवहरे ने कार्यक्रम की पूर्व निर्धारित रूपरेखा और विगत दो वर्षों में हुए कार्यक्रमों का हवाला देते हुए उनसे क्षमा मांगी। इस पर अभिभावकों का कहना था कि आगरा में कलचुरी समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह जिस तरह आयोजित किया जाता है, वह अपने आपमें मिसाल है। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम को केवल दो जिलों तक सीमित न रखा जाए, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि स्वजातीय बच्चे और अधिक अच्छा करने के लिए प्रेरित हो सकें। 

इस पर परिषद ने विचार-विमर्श कर समारोह में आगरा और फिरोजाबाद के बाहर के दो बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय किया। इनमें एक बच्चा उत्तराखंड जिले के उत्तरकाशी जिले का देव शिवहरे है जिसने उत्तराखंड बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। देव के पिता सुरेंद्र शिवहरे मूल रूप से हमीरपुर के रहने वाले हैं, और काफी समय से उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक में कार्यरत हैं। इसके अलावा कानपुर से दिनेश शिवहरे की पुत्री खुशी शिवहरे को भी सम्मानित किया जाएगा। दोनों बच्चों को डाक द्वारा मैडल, सम्मान-पत्र भेजा जाएगा।

परिषद के वरुण गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि ज्यादातर बच्चों की प्रविष्टियां व्हाट्सएप पर प्राप्त हुई हैं। इस बार 40 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    प्रो श्यामबाबू शिवहरे पंचतत्व में विलीन…उठावनी आज

    समाचार

    आगरा और फिरोजाबाद के मेधावी बच्चों का होगा सम्मान,

    समाचार

    युवा व्यवसायी श्री दीपक शिवहरे का निधन… उठावनी आज

    समाचार

    श्री ज्ञानचंद्र शिवहरे की उठावनी 16 जून को भारद्वाज

    समाचार

    अमित गुप्ता शिवहरे की उठावनी निरस्त

    समाचार

    …इसलिए सपा में शामिल हुए आगरा के दर्जनभर शिवहरे