November 24, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

आगरा में परिचय सम्मेलन को लेकर फिरोजाबाद के शिवहरे समाज में उत्साह; अधिकतम भागीदारी का संकल्प जताया; पंजीकरण फार्म उपलब्ध

फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद के शिवहरे समाज ने आगामी 19 नवंबर को आगरा में होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर जबरदस्त उत्साह जाहिर किया है। स्थानीय शिवम रेस्टोरेंट में 3 अगस्त को इस सिलसिले में हुई अहम बैठक में उपस्थित प्रतिष्ठित समाजबंधुओं ने शिवहरेवाणी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को ऐसे आयोजन की लंबे समय से प्रतीक्षा थी और फिरोजाबाद का शिवहरे समाज अपने विवाहयोग्य युवक-युवतियों को परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा।
शिवहरे समाज एकता समिति, फिरोजाबाद द्वारा आयोजित बैठक में आगरा से उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं ‘शिवहरे समाज एकता परिषद’ के संरक्षक केके शिवहरे और शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने परिचय सम्मेलन के संबंध में व्यापक जानकारी समाज को दी। बैठक में भाजपा के जिला संयोजक वृंदावनलाल गुप्ता (टूंडला) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल शिवहरे ने की। परिचय सम्मेलन की जानकारी देते हुए सोम साहू ने कहा कि आगरा में सालों पहले परिचय सम्मेलन हुआ था जिसमें फिरोजाबाद के शिवहरे समाज की सक्रिय  भागीदारी रही थी। अब इस परिचय सम्मेलन में भी उनकी वैसी ही भागीदारी अपेक्षित है। उन्होने शिवहरे समाज एकता समिति फिरोजाबाद को पंजीकरण फार्म सौंपते हुए कहा कि परिचय सम्मेलन में अपने विवाहयोग्य बच्चों की भागीदारी के लिए समाजबंधु अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट अथवा महासचिव सुगम शिवहरे से संपर्क कर ये फार्म निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं, फार्म भरकर उन्हीं को जमा भी करना होगा। फार्म को उसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप अथवा ई-मेल एड्रेस पर सेंड भी कर सकते हैं। साथ ही आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए स्टीकर्स भी समाजबंधुओं को दिए जिन्हें वे अपने प्रतिष्ठान और घर की बाहरी दीवार पर चस्पा कर कार्यक्रम के प्रचार में योगदान करेंगे।
केके शिवहरे ने अपने संबोधन में समाजबंधुओं से आग्रह किया कि परिचय सम्मेलन को लेकर एक स्थानीय टीम गठित करें और नगर के हर क्षेत्र में इसकी जानकारी पहुंचाए ताकि हर जरूरतमंद शिवहरे परिवार इस आयोजन से लाभान्वित हो सके। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के गुलहरे, परनामी और पोरवार परिवारों तक भी इसकी जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यह पहली बैठक है, एक महीने बाद फिरोजाबाद के समाज के साथ एक और बैठक कर इस दिशा में हुई प्रगति का आकलन किया जाएगा। वृंदावनलाल गुप्ता ने अपनी चर्चा में समाज से एकजुटता का आह्वान करते हुए परिचय सम्मेलन जैसे पुण्य कार्य में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने को कहा। 
शिवहरे समाज एकता समिति के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिवहरेवाणी ने राष्ट्रीय स्तर पर पूरे समाज को जिस तरह एक सूत्र में पिरोया है, उसके लिए सोम साहू का हम ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि शिवहरेवाणी और शिवहरे समाज आगरा का यह परिचय सम्मेलन हमारा अपना कार्यक्रम है और फिरोजाबाद से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य होगा। जसराना से आए व्यापारी मंडल के नगर (जसराना) अध्यक्ष नवीन शिवहरे ने अपने संबोधन में आयोजन के पीछे शिवहरेवाणी की सोच को सराहा। उन्होंने कुछ फार्म और स्टीकर्स भी प्राप्त किए ताकि वे अपने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले शिवहरे परिवारों तक कार्यक्रम की जानकारी पहुंचा सकें। बैठक का संचालन भाजपा नेता श्री सुगम शिवहरे ने किया। 
बैठक में सर्वश्री योगेंद्र गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विनोद कुमार शिवहरे, अरुण शिवहरे, गोपाल गुप्ता, मनोज कुमार शिवहरे (तिलकनगर), शंकर गुप्ता, अजय शिवहरे, अभिनव गुप्ता, सुधीर कुमार शिवहरे, सुशील कुमार गुप्ता, डा. रवि कुमार गुप्ता, लालता प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, ललितेश गुप्ता ‘अन्नू पेंटर’ समेत कई समाजबंधु उपस्थित रहे।

 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video