आगरा।
लोहामंडी में आलमगंज स्थित शिवहरे गली (राधाकृष्ण मंदिर के बगल में) इन शारदीय नवरात्रि में स्थापित दुर्गा पंडाल में स्थानीय शिवहरे समाज, खासकर युवाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। बीती शाम तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि भी युवाओं के जोश को डिगा नहीं सकी। और, बारिश थमने के बाद देर रात दिल्ली के कलाकारों ने आकर्षक झांकियों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो आधीरात के बाद एक बजे तक चला।
बीती शाम आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से दुर्गा पंडाल काफी अस्त-व्यवस्त हो गया था जिसके चलते झांकियों का कार्यक्रम खटाई में पड़ता नजर आ रहा था लेकिन शिवहरे युवा कमेटी, लोहामंडी के युवाओं ने तत्परता से स्थिति को संभाला। युवकों ने पंडाल को दुरुस्त किया, तो युवतियों ने देवी मां के श्रृंगार को संवारा। इस क्रम में रात साढ़े आठ बज गए। इसके बाद देवी मां की आरती के साथ झांकियों का प्रोग्राम भी शुरू हो गया है।
दिल्ली के कलाकारों ने राधाकृष्ण, भक्त प्रहलाद, मां दुर्गा, शंकर पार्वती की संगीतमयी झांकियां प्रस्तुत की। दुर्गा पंडाल में आस्था, भक्ति और श्रद्धा की ऐसी पावन त्रिवेणी प्रवाहित हुई जिसमें शिवहरे समाज की महिलाएं, युवा और यहां तक कि बच्चे भी देर रात तक डुबकियां लगाते रहे। रात करीब एक बजे कार्यक्रम का समापन हुआ। आज 17 अक्टूबर की शाम को आरती को बाद सुंदरकांड के पाठ का आयोजन है। आलमगंज की शिवहरे महिलाएं सुंदरकांड का पाठ करेंगी।
Leave feedback about this