शिवहरे वाणी नेटवर्क
सूरजपुर ।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की 14 वर्षीय स्तुति जायसवाल ने अपने सधे हुए सुरों के बल पर एण्ड टीवी के आने वाले चर्चित कार्यक्रम लव मी इंडिया में हुआ है। देशभर की 48 चुनिंदा बाल प्रतिभाओं के बीच स्तुति ने कड़े मुकाबले में अपना मुकाम बनाया है। उसे उम्मीद है कि वह कंप्टीशन जीतेगी और पापा के सपने को पूरा करेगी। स्तुति के पिता श्री राजेश जायसवाल खुद भी बहुत अच्छे सिंगर हैं और डीएवी पब्लिक स्कूल भटगांव में संगीत शिक्षक भी हैं। स्तुति अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा को देती है, क्योंकि गुरु के रूप में भी पिता ने ही उसे संगीत सिखाया है।
स्तुति के पिता राजेश जायसवाल ने बताया कि स्तुति ने सबसे पहले रांची में ऑडिशन दिया था और उसमें चयन होने के बाद उसे मुंबई बुलाया गया। वहां उसकी वीडियो रिकाडिंग हुई और वह जी-5 ऐप पर अपलोड किया गया। प्रतिभागियों को 4 जोन में बांटा गया। ईस्ट, वेस्ट, नार्थ और साउथ जोन के सभी जोनों से 12-12 कुल 48 प्रतिभागी इस शो में पहुंचे है। यह एक लाइव शो होगा। उस समय भी वोट के द्वारा ही प्रतिभागी इस शो में आगे बढ़ेंगे।
राजेश जायसवाल ने बताया कि स्तुति को लोगों के द्वारा भरपूर वोट दिया गया है इसकी बदौलत वह इस शो के लिए चयनित हो पाई है। इस शो में जज के रूप में जाने-माने संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया, नेहा भसीन और पसंदीदा पंजाबी गायक गुरु रंधाव होंगे।
राजेश जायसवाल मूलतः सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव महंगई के निवासी हैं वर्तमान में उनका पूरा परिवार अंबिकापुर में रहता है उनकी पत्नी भी शिक्षिका है और वह भटगांव में पिछले 18 वर्ष से रह रहे हैं।
स्तुति के पिता राजेश जायसवाल कहते हैं कि उनका लक्ष्य सरगुजा की प्रतिभाओं को उचित मंच दिलाना है और बेसक इस काम में काफी समय लगता है। खुद उन्होंने बड़े धैर्य के साथ अपनी बिटिया की प्रतिभा को निखार कर उसे इस बड़े मंच के लिए तैयार किया। वह इससे पहले भी एक एक नन्हीं बच्ची को संगीत सिखाकर उसे ख्याति दिला चुके हैं।
यही नहीं, राजेश जायसवाल अपने संगीत के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करते रहे हैं। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर गीत तैयार किया, वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का गीत भी उन्होंने तैयार किया।
Leave feedback about this