December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

सेवा करने वाले तलाश लेते हैं मौके…आशा राय ने मेधावी कलचुरी बच्चों को किया सम्मानित

शिवहरे वाणी नेटवर्क
छिंदवाड़ा। 
सेवा का भाव किसी समारोह या आयोजन का मोहताज नहीं होता, बल्कि यह भाव तो सेवा का उचित स्वयं अवसर तलाश ही लेता है। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए बीते दिनों भोपाल में सावित्री बाई फुले अवार्ड से नवाजीं गईं श्रीमती आशा राय ने इसी की एक मिसाल पेश की है। छिंदवाड़ा में बीते दिनों ओबीसी के तत्वाधान में आयोजित छिंदवाड़ा टेलेंट अवार्ड समारोह में श्रीमती आशा राय को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। श्रीमती आशा राय ने इसी समारोह में कलचुरी समाज के 60 मेधावी बच्चों को अपनी ओर से सम्मानित कर दिया। 

admin
आमतौर पर देखा जाता है कि विभिन्न समाजों की संस्थाएं स्वजातीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित करती हैं। इसके लिए आयोजन और प्रचार प्रसार पर खासा खर्च किया जाता है। क्या ही अच्छा हो कि अगर इन खर्चे को रोककर उस पैसे का उपयोग मेधावी बच्चों या निर्धन बच्चों की शिक्षा पर या समाज के हित में किसी अन्य कार्य में किया जाए। भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा (बीकेजेएसएम) की महिला महासचिव श्रीमती आशा राय की सोच भी यही थी। 

admin
शिवहरे वाणी से बातचीत में उन्होंने बताया कि  बीते दिनों भोपाल के रविंद्र हाल में हुए एक कार्यक्रम में उन्हें सावित्रीबाई फूले अवार्ड दिया गया था। इसके लिए छिंदवाड़ा में ओबीसी ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय किया। इसके लिए उन्हें ओबीसी के तत्वावधान में होने वाले टेलेंट अवार्ड समारोह में आमंत्रित किया गया था।

admin

जब निमंत्रण उनके पास आया, तो उन्हें लगा कि क्यों न इसी समारोह में कलचुरी समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित कर दिया जाए। सो उन्होंने आयोजकों से बात कर उस कार्यक्रम के लिए चयनित कलचुरी समाज के 60 बच्चों को अपनी ओर से सम्मानित करने का फैसला किया। 

admin

समारोह में श्रीमती आशा राय ने  कलचुरी समाज के बच्चों को मूमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही उनके माता-पिता का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान श्रीमती मीना राय उनके साथ रहीं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video