February 20, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

झांसी में बनेगा सहस्त्रबाहु धाम, जारी किया मॉडल और साइट प्लान

शिवहरे वाणी नेटवर्क
झाँसी।
कलचुरी कलवार समवर्गीय महासभा झांसी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ लेने के बाद जिला अध्यक्ष श्री नीतेंद्र राय फौजी ने प्रस्तावित श्री सहस्त्रबाहु धाम बुंदेलखंड का मॉडल और साइट प्लान जारी कर दिया। नवनिर्वाचित महामंत्री श्री निहाल चंद्र शिवहरे ने बताया कि सहस्त्रबाहु धाम का निर्माण महासभा की पहली प्राथमिकता है और इस पूरे महासभा कोई और कार्य न करते हुए केवल इस पर फोकस करेगी। साथ ही समाज को विभिन्न पहलुओं से सहयोग के सूत्र में पिरोने का प्रयास करेगी। यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'कैशलैस इकॉनमी' के मिशन में योगदान करते हुए महासभा नगद में न तो कोई पैसा लेगी और ना ही कोई पैसा देगी। 
स्थानीय तुलसा विवाह घर में हुए समारोह में समाज के 101 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही ललितपुर के जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी भैरोंप्रसाद राय की बेटी श्रीमती लक्ष्मी बाई सिमराहा और उनके पौत्र श्री प्रमोद कुमार राय (बरूआसागर) को स्वतंत्रता प्राप्ति में उनके पिता एवं दादा के अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नीतेंद्र राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, महामंत्री श्री निहालचंद्र शिवहरे एवं कोषाध्यक्ष श्री राजेश कमार राय (महाजन) समेत समस्त कार्यकारिणी ने पद की शपथ लेते हुए समाज के एकजुट होने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा (बीकेएसएसएम) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल एवं  बीकेजेएसएम के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र राय ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई। 
महामंत्री श्री निहाल चंद्र शिवहरे ने शिवहरे वाणी को बताया कि प्रस्तावित सहस्त्रबाहु धाम के एक हॉल में गैलरी बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसमें समाज की हस्तियों के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण फोटोग्राफ होंगे। साथ ही समाज के लोग भी इस गैलरी में अपने पूर्वजों की स्मृतियों को संजो सकेंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नीतेंद्र राय इसके निर्माण के लिए एक लाख रुपये के योगदान की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। 
श्री निहालचंद्र शिवहरे ने बताया कि महासभा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तीकरण के लिए कार्य करेगी। इसके लिए बैंक से उन्हें सहयोग दिलाने की व्यवस्था करेगी। साथ ही समाज के चिकित्सकों का एक पैनल बनाने का प्रत्यन किया जाएगा जो समाज के लोगों को वाजिब दामों में त्वरित उपचार की मदद दे सकें। इसी तरह टीचर्स और वकीलों का पैनल बनाकर उन्हें समाज के हित में कार्य करने को प्रोत्साहित किया जाएगा। 
मुख्यसंरक्षक श्री ओमप्रकाश राय रानीपुर वालों की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में कोलारस नगर पालिका के अध्यक्ष श्री रविंद्र शिवहरे,  बीकेजेएसएम की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय, बीकेजेएसएम की प्रदेश महिला अध्यक्ष डा. श्रीमती केश गुप्ता, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डा. कंचन जायसवाल, वाराणसी से पूर्व बसपा प्रत्याशी श्री विजय प्रकाश जायसवाल, झांसी की पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीरा विष्णु राय, भाजपा की महिला शहर अध्यक्ष नेत्री श्रीमती कनक शिवहरे, श्री अशोक चौकसे, श्री सालिगराम राय, श्री केशव शिवहरे, श्री रामस्वरूप राय, श्री चंद्रभान राय  आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री रामेश्वर राय एडवोकेट ने किया। अंत में नितेन्द्र राय जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कलचुरी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video