February 20, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

एक अहम निर्णय, कलचुरी समाज के किसी व्यक्ति की निंदा नहीं करेंगे

शिवहरे वाणी नेटवर्क
गोरखपुर। 
जायसवाल विकास समिति, गोरखपुर द्वारा बीते रोज जायसवाल सम्मान समारोह और "जागृति" पत्रिका के विमोचन समारोह में समाजबंधुओं ने सर्वसम्मति से निर्णय किया कि अब समाज के किसी भी व्यक्ति की निंद कदापि नहीं की जाएगी, बल्कि समाज में कार्यरत सभी संगठनों के पदाधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलों से जायसवाल समेत कलचुरी समाज के लोगों को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में स्वजातीय भाई-बहनों की सहभागिता रही। 
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश प्रभारी श्री अटल गुप्ता (कोयंबटूर) ने प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में समाज के लोगों की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही। महासभा के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष व पत्रकार अजय कुमार जायसवाल ने महासभा द्वारा गठित प्रदेश स्तरीय सहायता सामितियों  के द्वारा समाज के लोगों की लगातार हो रही सेवा का उल्लेख किया। उन्होंने घोषणा की कि समाज की किसी निर्धन कन्या का विवाह धन की कमी से अब नही रुकेगा। उत्तर प्रदेश महासभा ऐसी कन्याओ के विवाह हेतु भरपुर आर्थिक सहयोग करेगा। उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा पंजीकृत के कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शिवहरे (आगरा) ने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रेनू जायसवाल (लखनऊ) ने बच्चियों को उच्च शिक्षा देने पर बल दिया। सम्मेलन में इस बात पर सन्तोष व्यक्त किया गया कि विगत कुछ समय से स्वजातीय लोंगों में जागरूकता आयी है, परिणामस्वरूप नगर निकाय चुनाव में समाज के लोगों को काफी सफलता मिली है। 
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी व महासभा की प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रीना जायसवाल ने समाज की महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में राजनीति में आने का आवाहन किया। जायसवाल विकास समिति के अध्यक्ष श्री वृजेन्द्र स्वरूप ने पूरे गोरखपुर मंडल में अभियान चलाकर समाज के लोगों को संगठित करने का बीड़ा उठाया। लखनऊ की श्रीमती रश्मि ने कहा कि लखनऊ में उनके योग्य जो भी कार्य लोग बतायेगे उसे वे पूरी निष्ठा से करेगी।उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा के संगठन मंत्री श्री अमन जायसवाल ने जल्द ही समाज के युवाओं का एक विशाल सम्मेलन गोरखपुर में कराने की घोषणा की। 
इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखिलेश जायसवाल(पटना), श्री कपिल जायसवाल (कानपुर), जायसवाल विकास समिति गोरखपुर के महामंत्री श्री अजय कुमार जायसवाल, पूर्व जिला जज श्री दुर्गा प्रसाद जायसवाल, श्री प्रमोद चौधरी, शोहरतगढ़ के प्रमुख समाजसेवी योगेंद्र जयसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुये समाज के लोगों से एक जुट होने की अपील की। कार्यक्रम का संयोजन समिति के अध्यक्ष वृजेन्द्रस्वरूप जायसवाल ने किया। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video