April 15, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनने पर बोलीं अंजु चौधरी-महिलाएं अब डरें नहीं, झिझकें नहीं

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा/गोरखपुर।
गोरखपुर की पूर्व मेयर श्रीमती अंजु चौधरी (जायसवाल) को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त ) बनाया गया है। उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की मार्गदर्शक मंडल की सदस्य श्रीमती अंजु चौधरी की नियुक्ति पर कलचुरी  समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती चौधरी ने शिवहरे वाणी से बातचीत में बताया कि उनका लक्ष्य महिला आयोग को आम महिलाओं के लिए सुलभ बनाना है। इसके लिए टोल नंबर के साथ ही ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास करेंगी जिससे पीड़ित महिला को आयोग के दरवाजे खटखटखाने मे किसी प्रकार की कोई हिचक न हो। उन्होंने शुभकामनाओं के लिए कलचुरी समाज का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया। 
श्रीमती अंजु चौधरी ने शुक्रवार को शिवहरे वाणी से बातचीत में कहा कि महिलाओं के कल्याण, उनकी सुरक्षा और हर तरफ से उनका ख्याल रखना ही आयोग की पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्रयास रहेगा कि एक टोलफ्री नंबर जारी किया जाए, जिस पर कोई भी पीड़ित या दुखी महिला किसी भी समय आयोग से संपर्क करने में सक्षम होगी। 
बता दें कि श्रीमती अंजू चौधरी वर्ष 2006 से 2012 के बीच गोरखपुर नगर निगम की मेयर रहीं  थीं, और उन्होंने इस पद पर रहते हुए गोरखपुर के विकास को अभूतपूर्व गति प्रदान की। इसके चलते गोरखपुर में वह आज भी बहुत लोकप्रिय हैं। श्रीमती अंजु चौधरी भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य भी हैं। विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर वह शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करती रही हैं। वह गोरखपुर में लायंस क्लब, अमर सिंह चिल्ड्रेन स्कूल, महिला सर्वोदय मंडल की अध्यक्ष रहीं। इसके अलावा महिला व्यापार मंडल की उपसभापति भी रहीं। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय से भी जुड़ी रहीं। और भी कई अन्य संस्थाओं में उन्होंने अहम जिम्मेदारियां संभालीं। श्रीमती चौधरी को इन कार्यों में उनके पति श्री प्रमोद कुमार चौधरी का विशेष सहयोग मिला जो खुद भी शैक्षणिक, कारोबारी और सामाजिक क्षेत्र में बहुत जाना-पहचाना नाम हैं। और कई संस्थाओं से जुड़कर काम कर रहे हैं। 
68 वर्षीय श्रीमती अंजू चौधरी का जन्म और शिक्षा-दीक्षा पटना में हुई है। उनके पिता जमींदार थे और चलचित्र के व्यवसाय में भी थे। श्रीमती चौधरी ने पटना विश्वविद्यालय में आपने 1970 में भूगोल विषय से एमए किया जिसमें पूरे विवि में उन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। हिंदी और अंग्रेजी भाषा में समान अधिकार रखने वाली श्रीमती चौधरी को प्रतिष्ठित 'युग तुलसी सम्मान' और 'गोरख जननी सम्मान' समेत 30 से अधिक विभिन्न सम्मानों से नवाजा जा चुका है। श्रीमती अंजु चौधरी गोरखपुर में उर्दू बाजार क्षेत्र में पहाड़पुर स्थित 'चौधरी निवास' में परिवार के साथ रहती हैं। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    शिक्षा/करियर

    कॉनरेडियन आइडल बने उत्कर्ष शिवहरे..क्योंकि गाना आता है तो

    समाचार

    शिवहरे महिलाओं ने प्रज्जवलित किए मनोकामनाओं के दीप

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25