April 12, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

नन्ही अदिति जायसवाल को अजय देवगन ने भी सराहा, बड़ी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं नन्हे कदम

नन्ही अदिति जायसवाल को अजय देवगन ने भी सराहा, बड़ी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं नन्हे कदम
शिवहरे वाणी नेटवर्क
लखनऊ। 
कठोर प्रतिस्पर्धा के युग में अभिभावकों की एक बड़ी जिम्मेदारी यह बनती है कि वे अपने बच्चे के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानें और उसे विकसित कर समाज के सामने लाएं। लखनऊ की अदिति जायसवाल ने महज 11 साल की उम्र में ही फिल्म, टीवी सीरियल, विज्ञापन, डाक्युमेंट्रीज और डांस की दुनिया में जो मजबूत पहचान बनाई है, तो इसमें सबसे अहम भूमिका उसके पापा श्री अनिल जायसवाल और मम्मी श्रीमती क्षमा जायसवाल की रही है जिन्होंने अदिति की प्रतिभा को पहचान कर बहुत कम उम्र में उसे कत्थक डांस की ट्रेनिंग दिलवाई और वहां से अदिति ने यह सफर तय कर लिया। अदिति जायसवाल ने अजय देवगन की फिल्म 'रेड' में अहम भूमिका निभाई, और अब शरमन जोशी की आने वाली फिल्म 'बबलू बैचलर' में भी वह बड़े पर्दे पर नजर आएगी। 
अदिति कत्थक की बहुत कुशल डांसर है और अब तक देशभऱ में 450 से अधिक शो कर चुकी है। टीवी सीरियल, एड फिल्म और डाक्युमेन्ट्रीज में भी उसने काफी काम किया है। अजय देवगन की हिट फिल्म 'रेड' मे वह विलेन बने सौरभ शुक्ला के परिवार की बच्ची बनी हैं और फिल्म में उनकी करीब 5 मिनट की भूमिका है। खुद अजय देवगन ने अदिति के अभिनय की सराहना की। छोटी सी उम्र में अदिति इतनी व्यस्त हो गई है, कि महीने मे करीब दस दिन लखनऊ से बाहर रहती है। इस सबके बाद भी अदिति अपनी पढ़ाई से समझौता नहीं करती है और क्लास में हमेशा रैंक लेकर आती है। लखनऊ पब्लिक स्कूल में कक्षा छह की छात्रा अदिति को उसके सभी टीचर्स का प्यार और सहयोग मिलता है। अदिति के लौटने पर वे मिलकर उसका मिस हुआ काम पूरा करवाते हैं। 
कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में अदिति अपनी मम्मी श्रीमती क्षमा जायसवाल के साथ आगरा आई थी। दयालबाग रोड पर अलका होटल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान शिवहरे वाणी से बातचीत में क्षमा जायसवाल ने बताया कि अदिति एक्टिंग और डांस स्कील्स पर काफी ध्यान दे रही है। वह लखनऊ स्थित संगीत नाट्य अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। वह पिछले वर्ष आगरा के ताज महोत्सव में भी डांस की प्रस्तुति दे चुकी है। 
अदिति को नेपाल में नेपाल-भारत मैत्री सम्मेलन अवार्ड, हरियाणा में राष्ट्रीय रत्न अवार्ड, फरीदाबाद में यूनिवर्सल एक्सीलेंज अवार्ड, नई दिल्ली में यंग अचीवर्स अवार्ड और लखनऊ में उत्तर प्रदेश बाल रत्न अवार्ड दिया जा चुका है। मंचीय कलाओं की बहुमुखी प्रतिभा अदिति जायसवाल की अभी शुरूआत है, शिवहरे वाणी उनके सुनहरे भविष्य की कामना करती है। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video