शिवहरे वाणी नेटवर्क
झाँसी/तेंदुखेड़ा।
औद्योगिक विकास का सबसे दुखद पहलू यह है कि इसने पर्यावरण संरक्षण की न केवल अनदेखी की है, बल्कि हमारे पेड़-पौधों और वनक्षेत्र को बड़ी चोट पहुंचाई है। वृक्षों के निरंतर कटाने के चलते पर्यावरण में प्राणवायु निरंतर कम हो रही है और यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में नए वृक्ष लगाना एक मानवीय कर्तव्य है, और नए दौर का सबसे बड़ा पुण्यकार्य भी यही है। पौधारोपण को बच्चों की भलाई के लिए किया गया फिक्स डिपॉडिट समझिये, क्योंकि उन्हें इसका लाभ मिलना तय है ।
बीते रोज झांसी में कलचुरी महिला सभा ने बेल्स पब्लिक स्कूल में 15 फलदार और छायादार पौधे रौंपे। डॉ केश गुप्ता की अध्यक्षता में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संरक्षक सुमन राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वर्षा राय की उपस्थिति में आम, नीम, शीशम आदि जैसे लाभकारी पेड़ लगाए गए। महिला सभा ने समाज में अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर वातावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया। डा. केश गुप्ता ने शिवहरे वाणी को बताया कि उनकी संस्था द्वारा न केवल वृक्षारोपण किया जाता है, बल्कि उन वृक्षों की प्रगति और बढ़वार का भी ख्याल रखा जाता है। गत वर्ष संस्था ने झांसी के ही एसआर कालेज में वृक्षारोपण कराया था। डा. केश गुप्ता ने बताया कि वह लाइंस क्लब की ओर से 25 और पौधे लगवाने जा रही हैं।
इससे पहले दस जुलाई को नरसिंहपुर जिले में जिला कलार महिला मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमति मनीषा राय के नेतृत्व में तेंदूखेडा में पांच छायादार वृक्षों के पौधे रौंपे गए। इन पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोहे का सिक्युरिटी केज भी लगाया था। वृक्षारोपण के दौरान श्रीमति आभा राय, गीता राय, रेखा राय, तृप्ति राय, नमिता राय, रंजना राय, रागिनी राय, यामिनी राय ने सहयोग किया।
Leave feedback about this