January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

वाह वंदनाजी! मांडणा से सजे शिवना तटों को देख सीएम शिवराज सिंह चौहान क्या बोले कि गूंज उठीं तालियां

शिवहरे वाणी नेटवर्क
मंदसौर। 
मांडणा कला की राष्ट्रीय कलाकार एवं वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर श्रीमती वंदना जायसवाल शिवहरे की कल्पनाशीलता एवं रचनाधर्मिता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी चकित कर दिया। सीएम शिवराज सिंह बीते गुरुवार को मंदसौर में थे और इस दौरान उन्होंने शिवना नदी के तट पर चलाए जा रहे सौंदर्यीकरण अभियान के तहत दीवारों पर श्रीमती वंदना शिवहरे जायसवाल द्वारा बनाई गईं कलाकृतियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पास स्थित पशुपतिनाथ मंदिर भी गए, जहां वंदना जायसवाल शिवहरे की मांडणा कलाकृतियों से सुसज्जित मंदिर की दीवारों को देर कर निहारते रहे। मुख्यमंत्री मांडणा कला के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पक्ष से बेहद प्रभावित दिखे और  वंदना के हुनर की मुक्त-कंठ से सराहना करते हुए इस अभियान के लिए शासन स्तर पर हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया। इस घोषणा पर वहां तालियां गूंज गईं।

admin
बता दें कि मंदसौर में शिवना नदी के गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का अभियान चल रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे इस पवित्र अभियान में अपना योगदान करने के लिए वंदना जायसवाल शिवहरे इन दिनों शिवपुरी स्थित अपने ससुराल से मंदसौर आई हुई हैं। शिवना पर चल रहे अभियान में वंदना शिवहरे अपनी संस्था आध्यात्मिक सृजन से जुड़े कलाकारों के साथ दीवारों को मांडणा कलाकृतियों से सुसज्जित कर रही हैं। उनकी कलाकृतियों से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवना के सौंदर्यीकरण के लिए शासन स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान करने का वादा किया। शिवहरे वाणी से बातचीत में श्रीमती वंदना जायसवाल शिवहरे ने इस घोषणा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। 

admin
बता दें कि मंदसौर ही मांडणा कला की जन्मभूमि है और श्रीमती वंदना शिवहरे जायसवाल यहीं के शामगढ़ की रहने वाली हैं। शामगढ़ के जाने-माने समाजसेवी स्व. गोवर्धनलाल जायसवाल की पुत्री श्रीमती वंदना कहती हैं कि शिवना नदी के गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण अभियान में योगदान करने की प्रेरणा उनकी माताजी श्रीमती संध्यादेवी जायसवाल से मिली है। 
admin

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video