August 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

करौली में छप्पन भोग से सजाया मैय्या का दरबार, जागरण रातभर झूमा शिवहरे समाज

शिवहरे वाणी नेटवर्क
करौली/आगरा।
आगरा के सम्मानित समाजसेवी श्री सतीशचंद शिवहरे के परिवार के सौजन्य से करौली में मां कैला देवी के दरबार में शिवहरे समाज के तीन दिनी आयोजन का गुरुवार को भंडारे के साथ समापन हुआ। इससे पहले बीते रोज बुधवार को कैला देवी पर बैंडबाजों के साथ नेजा चढ़ाया गया और देवी के दरबार को छप्पन भोग से सजाया गया। नरसी गेस्टहाउस में पूरी रात देवी जागरण चला जिसमे माता की भेटों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। यह सभी आयोजन पूरी तरह श्री सतीशचंद शिवहरे के परिवार की ओर से किये गए।

 admin
बता दें कि आगरा के शिवहरे समाज के श्रद्धालु चार बसों में सवार होकर मंगलवार शाम को करौली पहुंचे थे। अगले दिन बुधवार को काफी संख्या में अन्य शिवहरे बंधु भी अपने वाहनों से करौली पहुंचे। बुधवार सुबह ही कैला देवी के दरबार को छप्पन भोग से सजा दिया गया था। इसके बाद शिवहरे बंधु नेजा चढ़ाने के लिए नरसी गेस्ट हाउस से देवी मंदिर के लिए रवाना हुए। सभी लोग बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते हुए देवी के दरबार में पहुंचे और नेजा चढ़ाया। दोपहर को सभी ने नरसी गेस्ट हाउस में भोजन किया और शाम को देवी का दरबार सजा गेस्ट हाउस परिसर में। आगरा से गई जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक भेट सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। करौली के स्थानीय लोग भी जागरण का आनंद लेने के लिए पहुंचे। गुरुवार सुबह सुबह देवी का भोग लगाया गया और प्रसादी वितरित की गई। भंडारा दोपहर करीब दो बजे तक चला। 

admin
अनुमान है कि इस आयोजन में शिवहरे समाज के लगभग एक हजार लोगों ने भाग लिया, जिनमें आगरा में नाई की मंडी, लोहामंडी, सिकंदरा, ताजगंज क्षेत्र के अलावा फिरोजाबाद के भी शिवहरे परिवारों के साथ ही फिरोजाबाद, जसवंतनगर, इटावा, ग्वालियर, मुरैना के भी बंधु शामिल हैं। आयोजन में श्री सतीशचंद शिवहरे के अलावा उनके सभी भाइयों सर्वश्री शशिकांत शिवहरे, कमलकांत शिवहरे, विमल कुमार शिवहरे, धर्मेंद्र कुमार शिवहरे (धर्मू भाई) और देवेंद्र कुमार शिवहरे (गोर्की) का सहयोग रहा। विष्णुकांत शिवहरे, अजयकांत शिवहरे, सुगम शिवहरे, साजन शिवहरे, सावन शिवहरे, आकाश शिवहरे, शिवम, सत्यम, सुंदरम, कृष्णम एवं सुभाष ने व्यवस्थाएं संभालीं। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video