शिवहरे वाणी नेटवर्क
करौली/आगरा।
आगरा के सम्मानित समाजसेवी श्री सतीशचंद शिवहरे के परिवार के सौजन्य से शिवहरे समाज की ओर से करौली में मां कैला देवी को पोशाक अर्पित की गई। यह पहला अवसर है कि आगरा से शिवहरे समाज के भक्तगण इतनी बड़ी संख्या में मां कैलादेवी के दरबार में एक-साथ पहुंचे हुए हैं। मंगलवार सुबह करीब दस बजे शिवहरे श्रद्धालुओं को लेकर तीन बसें करौली के लिए रवाना हुईं। बुधवार सुबह मां कैला देवी के दरबार में छप्पनभोग और फूलबंगले सजाया जाएगा और शाम को देवी जागरण होगा। गुरुवार सुबह भंडारा और प्रसाद वितरण होगा। यह सभी आयोजन पूरी तरह श्री सतीशचंद शिवहरे के परिवार की ओर से किया जा रहे है।
सुबह आगरा से बसों में रवाना हुए शिवहरे समाज के श्रद्धालु पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम करीब चार बजे करौली के बालमुकुंद नरसी गेस्ट हाउस पहुंच गए। सभी श्रद्धालुओं ने आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस गेस्ट हाउस में अपने स्थान ग्रहण किए, इसके बाद यहां से बैंड-बाजों के साथ सभी श्रद्धालु मां कैला देवी के चरणों में पोशाक अर्पित करने के लिए रवाना हुए। शाम करीब छह बजे श्री सतीशचंद शिवहरे की माताजी श्रीमती कपूरी देवी पत्नी स्व. श्री सत्यनारायण शिवहरे (जसराना वाले) की ओर से मां के चरणों में पोशाक अर्पित की गई। शाम करीब सात बजे श्रद्धालु गेस्ट हाउस लौट आए जहां सभी ने डिनर किया।
आगरा में संभवत यह पहला मौका है जब कोई एक परिवार इतनी बड़ी संख्या में समाज के श्रद्धालुओं को लेकर मां कैला देवी गया है। कल बुधवार को भी समाज के कई लोग अपने निजी वाहनों से अथवा निजी साधनों से करौली पहुंचेंगे और छप्पन-भोग एवं देवी जागरण में शामिल होंगे। आयोजन में श्री सतीशचंद शिवहरे के अलावा उनके सभी भाइयों सर्वश्री शशिकांत शिवहरे, कमलकांत शिवहरे, विमल कुमार शिवहरे, धर्मेंद्र कुमार शिवहरे (धर्मू भाई) और देवेंद्र कुमार शिवहरे (गोर्की) का सहयोग रहा। विष्णुकांत शिवहरे, अजयकांत शिवहरे, सुगम शिवहरे, साजन शिवहरे, सावन शिवहरे, आकाश शिवहरे, शिवम, सत्यम, सुंदरम, कृष्णम एवं सुभाष ने व्यवस्थाएं संभालीं। आयोजन में पूरे परिवार के साथ ही आगरा में नाई की मंडी, लोहामंडी, सिकंदरा, ताजगंज क्षेत्र के अलावा फिरोजाबाद के भी शिवहरे परिवारों ने भाग लिया।
समाज
शिवहरे श्रद्धालुओं ने मां कैला देवी को अर्पित की पोशाक, भव्य छप्पनभोग एवं जागरण कल
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 9 years ago
Leave feedback about this