शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुंबई।
'है अपना दिल तो आवारा' (2016) में अभिनय के बाद से लाइमलाइट से दूर अभिनेत्री दिव्या चौकसे इन दिनों अपने सिंगिंग डेब्यू को लेकर खूब चर्चा में हैं। बीती 8 मार्च को महिला दिवस पर वेब पोर्टल 'जी म्यूजिक' पर रिलीज हुआ उनका पहला गाना 'पटियाले दि क्वीन' विवादों में फंस गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने दिव्या से उनके विडियो के उनके गाने के शुरुआत में दर्शाए गए क्लासरूम के दृश्य पर कट लगाने को कहा है। इसके बाद ही गाने की टीवी रिलीज हो पाएगी।
सीबीएफसी ने 48 सेकेंड का शुरुआत सीन स्क्रूटनी में लिया है, जिसमें दिव्या चौकसे क्लास रूम में बैठी हैं और एक महिला शिक्षिका बच्चों को सेक्स एजुकेशन का पाठ पढ़ा रही हैं। इस दौरान एक क्लासमेट दिव्या को छेड़ता है और दिव्या इसकी शिकायत टीचर से करती हैं। इस पर टीचर उल्टे दिव्या को ही उनकी शार्ट स्कर्ट को लेकर डांट लगा देती हैं। दिव्या का कहना है कि जब पूरा गाना ऑनलाइन उपलब्ध है तो टीवी के लिए सेंसर करने की बात क्यों कही जा रही है। चौकसे ने योयो हनी सिंह, एकोन और बादशाह जैसे सिंगरों का उलहाना दिया जिन पर महिलाओं के प्रति अपमानजनक लिरिक्स गाने के आरोप लग चुके हैं और जो केवल महिलाओं की हील, आंखों और ड्रेस की बातें करते हैं। जबकि, वह अपने लिरिक्स में महिलाओं के प्रति इस मानसिकता को चुनौती देते हुए गा रही हैं, 'छोटी है मेरी ड्रेस फिर भी तेरी सोच है बड़ी'। सीबीएफसी को इसमें क्या आपत्तिजनक नजर आया। बकौल दिव्या, क्या मुझे याद दिलानापड़ेगा कि हनी को जिस गाने से लोकप्रियता मिली,वह अपशब्दों से भरपूर था। उन्होंने बताया कि दर्शकों के एक खास वर्ग से जिस तरह की प्रतिक्रिया इस गाने पर मिल ही है, वह उससे भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को आकर्षित करने के लिए गाने के वीडियो में मुझसे रिवीलिंग ड्रेस पहनने और अपशब्द बोलने की सलाह दी गई थी, लेकिन मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।
दिव्या चौकसे का कहना है कि उनके वीडियो को यूट्यूब पर एक मिलियन लोग देख चुके हैं, लेकिन हनी सिंह और बादशाह के फैन्स द्वारा की गलत टिप्पणियां की जा रही। मैं उन लोगों की मानसिकता पर सवाल उठा रही हूं जो महिलाओं को वस्तु समझते हैं। बता दें कि दिव्या चौकसे का यह पहला गाना है जिसे लिखा और गाया भी उन्हीं ने है।
समाचार
दिव्या चौकसे के विडियो सांग पर चल सकती है सैंसर की कैची, क्लासरूम का सीन हटाने को कहा
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this