October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

महिलाएं बोलीं-सामाजिक उत्थान में हम पीछे क्यों रहें भला

शिवहरे वाणी नेटवर्क
नरसिंहपुर
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में जिला कलार महिला मंडल की सदस्याओं ने आज समाज के उत्थान में महिलाओं की गतिविधियों और योगदान को लेकर सार्थक और गंभीर चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीमती मनीषा राय ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संगठन के महत्व और आवश्यकता पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि संगठन सामूहिक हित के लिए होता है, किसी की व्यक्तिगत स्पर्धा और स्वार्थ के लिए नहीं। चर्चा में हिस्सा लेते हुए स्वजातीय महिलाओं ने समाज के उत्थान और मजबूती के लिए सक्रिय योगदान करने को आगे आने की अपना इरादा जाहिर किया। 
वरिष्ठ स्वजातीय समाजसेवी एवं पूर्व विधायक सुरेश राय के सालीचौका स्थित आवास पर हुई इस बैठक में तय किया गया कि नवरात्र के बाद नगर की इकाई का गठन किया जाएगा और इसके बाद जिलास्तर पर एक कार्यक्रम सालीचौका में होगा। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सुरेश रायजी ने सभी पदाधिकारियों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। व्यवस्थाएं अवधेश चौकसे ने संभाली। 
कार्यक्रम में संस्था की संरक्षक अनिता रविशेखर जायसवाल एवं राजबाला पेठिया,  कोषाध्यक्ष सारिका जायसवाल, संगठन मंत्री गीता राय, संयुक्त सचिव संगीता चौकसे, कार्यकारिणी सदस्य शीला चौकसे, साइंखेड़ा इकाई की अधयक्ष ज्योति चौकसे समेत समाज की कई महिलाओं ने विचार व्यक्त किए।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video