April 22, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

महज 11 वर्ष की उम्र में ग्रेजुएट हो गया अगस्त्य जायसवाल

शिवहरे वाणी नेटवर्क
हैदराबाद 
गूगल ब्वॉय के नाम से चर्चित 11 वर्षीय अगस्त्य जायसवाल ने एक और कारनामा कर दिखाया। अगस्त्य ने इस छोटी सी उम्र में बीए मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (जनसंचार एवं पत्रकारिता) की परीक्षा 6.11 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण कर ली है। अगस्त्य तेलंगाना का पहला बच्चा है जिसने केवल 11 वर्ष की आयु में यह परीक्षा पास की है। मजे की बात यह है कि अगस्त्य ने इस मामले में अपनी बहन नैना जायसवाल का ही रिकार्ड तोड़ा है जो महज 13 वर्ष की उम्र में जर्नलिज्म (पत्रकारिता) ग्रेजुएट हो गई थी। नैना जायसवाल इस समय 18 वर्ष की हैं और टेबल टेनिस की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। 
बता दें कि हैदराबाद के श्री अश्विनी जायसवाल और श्रीमती भाग्यलक्ष्मी जायसवाल के पुत्र अगस्त्य के नाम तेलंगाना में सबसे कम उम्र में इंटरमीडियेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने का रिकार्ड भी है। उन्होंने इंटरमीडियेट की परीक्षा 63 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। इससे पहले उन्होंने महज 9 वर्ष की आयु में दसवीं की परीक्षा 7.5 जीपीए के साथ उत्तीर्ण की थी। गूगल ब्वॉय के नाम से चर्चित लिटिल जीनियस अगस्त्य जायसवाल का शेड्यूल ऐसा है कि किसी भी बच्चे के अभिभावक को गुस्सा आ जाए। मसलन अगस्त्य दिन में 4-5 घंटे टेबल टेनिस खेलता है और परीक्षाओं की तैयारी केवल छुट्टियों में करता है। 
अश्विनी जायसवाल कहते हैं कि उन्होंने कभी अपने बच्चों को स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करने दिया जिसकी बच्चे दोनों बच्चे अपनी पढ़ाई पर फोकस कर पाए। बता दें कि अगस्त्य और नैना को कलचुरी समाज के राष्ट्रीय आयोजनों में अक्सर निमंत्रित किया जाता है और वे वहां पहुंचकर समाज के बच्चों को प्रेरित करने में भी अग्रणी रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री अनुपमा जायसवाल से भी भेंट की थी। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    नैना जायसवाल बनीं बुलेट गर्ल…दबंग दिल्ली की ओर से

    समाचार

    नैना जायसवाल बनीं बुलेट गर्ल…दबंग दिल्ली की ओर से

    समाचार

    नैना जायसवाल बनीं बुलेट गर्ल…दबंग दिल्ली की ओर से