शिवहरे वाणी नेटवर्क
सिवनी।
सिवनी के विवेक शिवहरे का चयन मध्य प्रदेश पुलिस सेवा में सब इंस्पेक्टर पद के लिए हो गया है। हालांकि विवेक शिवहरे पहले भी पुलिस सेवा में थे और जबलपुर में क्राइम ब्रांच के एसपी दफ्तर में आरक्षक पद पर तैनात थे। बीते महीने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की परीक्षा में विवेक शिवहरे का चयन सब-इंस्पेक्ट पद पर हुआ।
विवेक शिवहरे कसबा कहानी के के प्रतिष्ठित व्यवसायी कन्हैयालाल शिवहरे के पुत्र हैं और समाजसेवी मुकेश शिवहरे के भतीजे हैं। दो दिन पहले परिणाम घोषित होने के बाद से विवेक के पिता और चाचा के पास बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विवेक शिवहरे की शुरुआती शिक्षा कहानी में ही हुई और उसके बाद जबलपुर के आरडीवीवी से आगे की शिक्षा हासिल की।
शिक्षा/करियर
सिवनी के विवेक शिवहरे बने पुलिस सब-इंस्पेक्टर
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this