ललितपुर।
बुंदेलखंड की ऐतिहासिक नगरी ललितपुर में कलचुरी महासभा ने बीते रोज (गुरुवार, 28 अप्रैल) दसवां स्वजातीय सामूहिक विवाह संपन्न कराया। शहर से 35 किलोमीटर दूर गांव डोगरीकलां में माता विंधेश्वरी धाम की पवित्र धरती पर लगभग 4 हजार स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में सात जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दांपत्य सूत्र में बंधे। आयोजकों ने सभी जोड़ों को घर-गृहस्थी का सामान भेंट किया। डोगरीकलां के प्रधान दशरथ राय ने अतिथियों एवं आगंतुकों के लिए भोजन-पानी की भव्य व्यवस्था कर मेजबानी के फर्ज को शानदार तरीके से अंजाम दिया।
बता दें कि कलचुरी महासभा ललितपुर की ओर से सामूहिक विवाह का यह दसवां आयोजन है। पिछला आयोजन 2017 में किया गया, जब 33 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया था। महासभा के महामंत्री शालिकराम राय ने बताया कि इस बार केवल सात जोड़ों का ही विवाह कराया गया है लेकिन समाजबंधुओं की उत्साहजनक उपस्थिति ने हमें प्रेरित किया है कि आगामी आयोजन में और अधिक जोड़ों का विवाह और अधिक भव्यता से कराएं। कलचुरी संतों श्री हरिहरदासजी महाराज (वृंदावन), श्री पूर्णानंदजी सरस्वती (इंदौर), संत श्री हरीशजी (ग्वारीघाट,जबलपुर), स्वामी ओमप्रकाश जी (दिल्ली) और आचार्य विनोद शास्त्री (हाथरस) की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।
जिन सात जोड़ों ने अग्नि के फेरे लेकर साथ जीने का संकल्प लिया, उनमें (1) चि. राय (बादरी, सागर) एवं सौ.कां. संध्या राय (खजुरिया, ललितपुर), (2) चि. कपिल राय (ढावरी, सागर) एवं सौ. कां. पूजा राय (समोगर, ललितपुर), (3) चि. संतोष शिवहरे (ग्रा. जमालपुर, ललितपुर) एवं सौ. कां. द्रोपदी राय (नैकोरा सौजना, ललितपुर), (4) चि. रवेंद्र राय (जगतनगर, टीकमगढ़) एवं सौ.कां. बबीता शिवहरे (ग्रा. रायपुर, जिला ललितपुर), (5) चि. अरविंद राय (ग्रा. नन्हीटेरी, जिला टीकमगढ़) एवं सौ.कां. राजकुमारी राय (ग्रा. सलैया, जिला दमोह), (6) चि. हेमंत कुमार (तहसील बार, जिला ललितपुर) एवं सौ.कां. मुस्कान राय (पिपरई, ललितपुर), (7) चि. मनोज राय (फतेहाबाद-चंदेरी, जिला अशोकनगर) एवं सौ.कां. कृष्णा राय (नगरा, झांसी) शामिल हैं।
आयोजन समिति ने सभी जोड़ों को फ्रिज, कूलर, बड़ा संदूक, अलमारी, सोफा, बेड, टेबल, बिस्तर (तकिया, कम्बल, बेडशीट), प्रेस, कुकर, मिक्सी, पंखा, स्टील का डिनर सेट (थाली, गिलास, कटोरी,चम्मच 6-6 नग) स्टील के कप, स्टील की खेप, 3 नग कड़ाही, भगोनी, चमचा, परात, सोने का मंगलसूत्र, पायल, बिछड़ी (चांदी की), 4-4 साड़ी, 1 चढ़ाय की साड़ी, वधू का पूरा सामान( हार, मुकुट, चप्पल, कंगन) श्रृंगारदान, धातु के लड्डू गोपालजी भेंट किए। कुछ अतिथियों ने नगद धनराशि भी जोड़ों को भेंट दी।
कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं कलचुरी महासभा के जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज राय, महामंत्री शालिकराम राय (मसौरा), संरक्षक सुखनंदन शिवहरे, आसाराम शिवहरे, प्रमोद बडोनिया, हरप्रसाद राय, अनिल जायसवाल, राजकुमार, ओमप्रकाश राय, दयाराम राय एडवोकेट,
कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल, मंत्री कैलाश राय, प्रबंधक बसंतराय, दशरथ राय (प्रधान), डोंगराकला उपाध्यक्ष काशीराम राय, चंद्रभान राय, हरीश कुमार राय (मसौरा), पप्पू ठेकेदार, रूप सिंह राय एवं सदस्यगण राहुल शिवहरे, राहुल राय, विकास राय, रवि राय, राजपाल राय, पवन राय (मसौरा), रमेश राय (कुमहेढी), गौरव राय आदि की देखरेख में हुईं। संचालन महामंत्री शालिकराम राय ने किया। अध्यक्ष पृथ्वीराज राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ललितपुर के पूर्व सांसद सुजानसिंह बुंदेला, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, दयाराम राय (झांसी), राजधर राय, सुमित कुमार राय, डा. अनिल कुमार राय (अशोकनगर), राजेश राय (उज्जैन), सुशील शिवहरे (छतरपुर), राजेंद्र मालवीय (इटारसी), एमएल राय (भोपाल), राजेश राय (बांदरी), सचिन राय, विजय राय एवं गोविंद राय (बीना), पुष्पेंद्र राय (बड़ौरा), धर्मेश राय (खुरई), कलचुरी महासंघ ग्वालियर के संजय शिवहरे, नरेंद्र राय, सुग्रीव राय समेत देशभर से कई प्रतिष्ठित समाजबंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।
Leave feedback about this