हलद्वानी।
उत्तराखंड में कुमाऊं पहाड़ियों का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हलद्वानी शहर में प्रतिभाशाली युवा फैशन डिजाइनर सुश्री सिमरन गुप्ता ने क्वीन्स क्लोजेट फैशन बुटीक शुरू की है। बीते 16 अक्टूबर को सिमरन ने अपनी मम्मी श्रीमती ममता राजकुमार गुप्ता से इस बुटीक का फीता कटवाया।
प्रतिष्ठित आबकारी एवं रीयल एस्टेट कारोबारी श्री राजकुमार गुप्ता की पुत्री सुश्री सिमरन नोएडा के प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट से शिक्षित हैं। डिग्री लेने के बाद उन्होंने एक बड़ी कंपनी में उच्च पद पर सेवाएं भी दीं। लेकिन, वह अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहती थीं जहां फैशन के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा और कल्पनाशीलता ऊंची उड़ान भर सके। हलद्वानी में बरेली-नैनीताल रोड पर चर्च कपाउंड स्थित क्वीन्स क्लोजेट बुटीक के क्लोजेट्स फैशन को लेकर उनके सेंस, शिक्षा, अभिरुचि, अनुभव औऱ कल्पनाशीलता का आईना हैं।
सिमरन का कहना है कि उनकी बुटीक आने वाले त्योहारी सीजन और मांगलिक सहालग में महिलाओं को बिल्कुल नए आइडियाज के साथ इंडियन, वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज के एक से बढ़कर एक विकल्प दे रही है, और महज चार दिन में ही उन्हें बहुत उत्साहजनक रेस्पोंस मिला है। उन्होंने कहा कि गाउन, सलवार सूट्स, जींस-टॉप, साड़ी, लहंगे समेत तमाम रेंज उनके पास हैं, जल्द ही वह अपने डिजायन किए फुटवियर भी लाने जा रही हैं। पिता श्री राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी का रुझान शुरू से ही अपना स्टार्टअप शुरू करने का था और उन्हें भरोसा है कि वह अपना सपना अपने बल पर साकार करेगी।
बता दें कि आगरा में मूल रूप से नाई की मंडी निवासी स्व. श्री ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र श्री राजकुमार गुप्ता हलद्वानी के जाने-माने रीयल एस्टेट कारोबारी हैं। साथ ही हलद्वानी और आगरा मे उनका आबकारी कारोबार भी है।
Leave feedback about this