शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज के युवा संगठन शिवहरे समाज एकता परिषद के उपाध्यक्ष एवं शिवहरे वाणी से जुड़े डा. गौरव गुप्ता और डा. दिशा गुप्ता के विवाह समारोह में एक नई मिसाल स्थापित हुई। विवाह समारोह में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान के तहत 11 बेटियों को साइकिलों को वितरित किया गया।
बीती 20 फरवरी को सिकंदरा स्थित होटल विट्ज में हुए विवाह समारोह में अपोलो एवं फोर्टिस हॉस्पीटल के वरिष्ठ हड्डी जोड़ विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष शल्य ने पहली साइकिल की चाबी छात्रा को भेंट की। 11 साइकिलें कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं को दी गई हैं ताकि स्कूल जाने में उन्हें दिक्कत न हो।
डा. गौरव गुप्ता के पिता श्री सुन्नालाल गुप्ता (शिवहरे) ने बताया कि सशक्त और सुशिक्षित मातृशक्ति ही परिवार, समाज और देश की प्रगति का आधार हो सकती हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" में हम भी भागीदार बने हैं।
डा. गौरव गुप्ता फिजियोथैरेपिस्ट हैं और सिकंदरा में 'कृष्णा फिजियोथैरेपी सेंटर' संचालित करते हैं। हाल ही में उन्होंने टूंडला में भी एक फिजियोथैरेपी सेंटर स्थापित किया है। साथ ही श्रीराम अस्पताल समेत कई अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी डा. दिशा गुप्ता भरथना के श्री विपिन गुप्ता की पुत्री हैं और दंत रोग विशेषज्ञ हैं।
Leave feedback about this