August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
खबरे जरा हटके

राइटर रिपुदमन जायसवाल ने अक्षय कुमार के खिलाफ कराई एफआईआर, पैडमैन की कहानी चुराने का आरोप

शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुंबई।
रिपू दमन जायसवाल नाम के एक लेखक ने अक्षय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर ‘पैडमैन’ फिल्म में उनकी कहानी की चोरी करने का आरोप लगाया है। हालांकि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की यह फिल्म एक अरुणाचलम मुरुगनाथम नाम के एक युवक के जीवन की सच्ची कहानी पर आधारित बताई जा रही है। मुरुगनाथम ने महिलाओं के लिए पैड मेकिंग मशीन बनाई थी ताकि उन्हें सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन मिल सके। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है, हीरो अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 

img-admin
पेशे से लेखक मुंबई के रिपूदमन जायसवाल ने बीती 20 दिसंबर को ही अपने फेसबुक वॉल पर इसे लेकर एक पोस्ट लिखा था। इसमें उन्होंने बताया था कि डेढ़ साल पहले उन्होंने अरुणाचलम मुरुगनाथम और साती बायॉडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स पर एक कहानी लिखी थी और उसे 5 दिसंबर 2016 को स्क्रीन राइटर असोसिएशन में रजिस्टर्ड कराया था। उन्होंने यह कहानी करण जौहर प्रोडक्शन के क्रियेटिव हैड रेयान स्टीफन और विक्रमादित्य मोटवानी को भी भेजी थी। इसके दस दिन बाद  16 दिसंबर 2016 को पहली बार सुना गया कि ट्विंकल खन्ना ने अपने प्रॉडक्शन हाउस से अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर अक्षय को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी। तब भी रिपुदमन ने ज्यादा गौर नहीं किया। लेकिन, जब पैडमैन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उनका माथा ठनका।

img-admin

रिपुदमन का कहना है कि ट्रेलर से पता चला कि फिल्म में बहुत से सीन उनकी कहानी से चुराए हैं। खास बात यह है कि फिल्म में रक्षाबंधन का एक काल्पनिक सीन है और रिपुदमन का दावा है कि यह सीन उनकी कहानी में था। जबकि हकीकत मे तो अरुणाचलम की कोई बहन है ही नहीं। इसके बाद रिपुदमन ने अदालत में जाने का फैसला किया है। 

img-admin
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    लव मी इंडिया के ग्रैंड फिनाले में छा गई

    समाचार

    एक्ट्रेस.. सिंगर और मॉडल दिव्या चौकसे का निधन