by Som Sahu December 03, 2017 घटनाक्रम 346
- फूल बंगले के बीच आकर्षक सतरंगी पोशाक में दिए भव्य दर्शन
- मक्खन-वाटी का रिटर्न गिफ्ट भेंटकर भक्तों को किया निहाल
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में रविवार 3 दिसंबर को दाऊजी की पूर्णिमा का पर्व पारंपरिक भव्यता के साथ मनाया गया। फूलबंगले में शीतकालीन सतरंगी पोशाक में सजे दाऊजी महाराज के भव्य दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने ब्रजराज के सम्मुख उनका पसंदीदा मक्खन-मिस्री का भोग प्रस्तुत किया। वहीं ब्रजराज ने भी अपने दरबार में आए श्रद्धालुओं को रिटर्न गिफ्ट (प्रसाद) के रूप में दिव्य स्वाद की मक्खन-वाटी भेंट की। इस अवसर पर मंदिर के पुनर्निर्माण की योजना का एक 3-डी चित्र समाज की जानकारी के लिए लगाया गया । उधर, समाज की दूसरी धरोहर लोहामंडी स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण में भी भगवान ने आकर्षक गरम पोशाक में भक्तों को दर्शन दिए। भक्तों को माखन-मिस्री से निहाल किया।
सनातन धर्म से जुड़ी मान्यताओं में दाऊजी की पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन से मार्गशीर्ष माह का आरंभ हो रहा है। मान्यता है कि सतयुग काल का आरंभ देवताओं ने मार्गशीर्ष माह की पहली तिथि को किया था। इस पूर्णिमा का उल्लेख सभी पौराणिक ग्रंथों में मिलता है। ब्रज में इसे दाऊजी की पूर्णिमा के नाम से मनाई जाती है। भगवान श्रीकृष्ण अपने बड़े भाई बल्देव को प्रेम से दाऊ कहते थे। इसके अलावा इसे गद्दल पूनो के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इस दिन से दाऊजी महाराज को सर्दी से बचाने के लिए रजाई ओढ़ाई जाती है। इस तरह ब्रज सभी ब्रजवासियों को संदेश देते हैं कि अब सर्दी से बचने के लिए उन्होंने स्वयं भी रजाई ओढ़ ली है, अतः भक्तगण भी सर्दी से बचाव की तैयारी कर लें।
आगरा के शिवहरे समाज के लिए इस दिन का विशेष महत्व इसलिए भी है, क्योंकि वे समाज की प्रमुख धरोहर के स्वामी हैं और हर साल की तरह इस बार भी संपूर्ण समाज ने मंदिर आकर दाऊजी महाराज के दरबार में हाजिरी दी। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से फूलबंगले के साथ ही संपूर्ण मंदिर को फूलों से सजाया गया। ब्रजराज श्री दाऊजी महाराज के साथ ही मंदिर में प्रतिष्ठापित सभी देवी-देवताओं ने विशेष श्रृंगार और पोशाक धारण की।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, सचिव श्री संजय शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्रराज शिवहरे (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, जायसवाल समवर्गीय महासभा), सह-सचिव श्री आशीष शिवहरे, श्री महेश शिवहरे, श्री विजय पवैया, श्री सोहन शिवहरे एवं अन्य समस्त कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों व्यवस्थाएं संभालीं। इस अवसर पर मुंबई से श्री ओपी शिवहरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Leave feedback about this