April 12, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

गोवर्धन परिक्रमाः देने वाले ‘श्री राधे’, पाने वाले ‘श्री राधे’

by Som Sahu November 30, 2017  Uncategorizedघटनाक्रम 430

  • गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में पूछरी का लोटा पर श्री राधे सेवा समिति ने की परिक्रमार्थियों की सेवा

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

श्री राधे सेवा समिति ने आज 30 नवंबर को एकादशी के अवसर पर गोवर्धन परिक्रमार्थियों की सेवा की। श्री राधेके जयकारे लगाते हुए परिक्रमार्थियों को जब पूछरी का लोटा में श्री राधेसेवा समिति के शिविर से स्वादिष्ट सेवा प्राप्त हुई, तो श्री राधेके भक्तों की आस्था में जोश भरना स्वाभाविक ही थी।

श्री राधे सेवा समिति के सभी सदस्य और पदाधिकारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह ही आगरा से गोवर्धन पहुंच गए और पूछरी का लोटा में मंदिर के दर्शन करने के  बाद  परिक्रमार्थियों के लिए चाय की सेवा शुरू कर दी। दोपहर को पूरी-सब्जी का भंडारा शुरू हो गया जो देर शाम तक चला। समिति के अध्यक्ष श्री धीरज शिवहरे ने बताया कि उनका संगठन हर  महीने एक न एक सेवा कार्य करता है। इस बार गोवर्धन को चुना गया क्योंकि गोवर्धन महाराज ही हमारे संगठन के प्रेरणास्रोत हैं। इस दौरान सचिव श्री किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश शिवहरे एवं नीरज शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री अजय शिवहरे एवं श्री हरीश शिवहरे, संस्थापक अध्यक्ष श्री सुनील शिवहरे और कार्यकारिणी सदस्यगण श्री मनोज शिवहरे, श्री गोपाल शिवहरे, श्री राहुल शिवहरे, श्री आशीष शिवहरे, श्री किशन शिवहरे, श्री आशीष शिवहरे, श्री संदीप गुप्ता, श्री अरुण गुप्ता, श्री विनय शिवहरे, श्री वीरेंद्र गुप्ता एवं सनी गुप्ता ने सेवा कार्य किया।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर

    सोनल चौकसे को रिसर्च के लिए फ्रांस भेजेगा आईआईटी

    शख्सियत

    विजय भाईः एक संपूर्ण व्यक्तित्व

    साहित्य/सृजन

    देवेंद्र शिवहरेः कभी गूंगी’ थी यह आवाज

    समाज

    वंचित बच्चों पर बरसाया ममता का सावन

    शिक्षा/करियर

    सोनल चौकसे को रिसर्च के लिए फ्रांस भेजेगा आईआईटी

    शख्सियत

    विजय भाईः एक संपूर्ण व्यक्तित्व

    साहित्य/सृजन

    देवेंद्र शिवहरेः कभी गूंगी’ थी यह आवाज