by Som Sahu November 28, 2017 घटनाक्रम 384
- नई दिल्ली के छतरपुर में भूखंड चिह्नित, करीब 7 करोड़ रुपये की योजना
- बैठक में समाजसेवियों ने अपने-अपने आर्थिक योगदान की घोषणा की
शिवहरे वाणी नेटवर्क
नई दिल्ली।
देश की राजधानी नई दिल्ली कलचुरी भवन एवं भगवान श्री सहस्रार्जुन जी मंदिर के निर्माण की बहुलंबित योजना अब परवान चढ़ती नजर आ रही है। कलचुरी समाज के कई संगठनों और समाजसेवियों ने बैठक कर इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। जगह चिह्नित कर ली गई है, निर्माण के लिए धन-संग्रह की शुभ भी राजधानी में आज हुई एक अहम बैठक में हो गई । यानी सबकुछ ठीकठाक चला तो उम्मीद है कि जल्द ही इसका शिलान्यास हो जाएगा।
भगवान श्री सहस्रार्जुन जी मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली की ओर से 28 नवंबर, मंगलवार को बुलाई गई इस अहम बैठक में समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने भागीदारी की। नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित मालवीय भवन में आयोजित इस बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी ने बताया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर दूर छतरपुर मंदिर कांप्लेक्स एक्सटेंशन एरिया में 1000 वर्गमीटर का एक भूखंड कलचुरी भवन एवं भगवान श्री सहस्रार्जुन जी के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए चिह्नित कर ली गई है। बैठक में उपस्थित समाजसेवियों ने मंदिर का निर्माणकार्य शीघ्र शुरू करने का संकल्प लिया। बैठक में भोपाल से आए कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयनारायण चौकसे ने 5,00,000 रुपये, इंदौर से पधारीं कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल ने 1,00,000 रुपये, जयपुर के श्री शिवचरन हांडा ने 1,01,001 रुपये और दिल्ली के श्री अजय जायसवाल ने 1,11,000 रुपये की राशि का तत्काल योगदान देकर मंदिर के निर्माण की राह प्रशस्त की। अनुमान है कि इस योजना पर 6 से 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बैठक में बताया गया कि आज जुटी धनराशि से छतरपुर मे चिह्नित जमीन का बयाना दे दिया जाएगा।
बैठक में 97 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी श्री पन्नालाल जायसवाल की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। उन्होंने निर्माण योजना में अपना अधिक से अधिक योगदान करने का ऐलान किया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री मनोज साह ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के विशेष सचिव श्री शंकर चौधरी, उज्जैन जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भरत पोरवाल, आइका के राष्ट्रीय महासचिव श्री किशोर भगत, कलचुरी सेना के श्री कौशल राय, टीवी पत्रकार श्री राकेश रंजन, कलचुरी सेना के श्री किशोर राय, दिल्ली में कलुचरी समाज के वरिष्ठ सेवा श्री राजाराम जायसवाल समेत देशभर से वरिष्ठ समाजसेवियों ने शिरकत की थी। श्री किशोर राय ने शिवहरे वाणी को बताया कि इस संबंध मे एक और बैठक जल्द आयोजित की जाएगी, जिसमें अब तक की प्रगति पर चर्चा के साथ ही इस योजना पर आगे की योजना निर्धारित होगी।
by Som Sahu November 28, 2017 घटनाक्रम 384
- नई दिल्ली के छतरपुर में भूखंड चिह्नित, करीब 7 करोड़ रुपये की योजना
- बैठक में समाजसेवियों ने अपने-अपने आर्थिक योगदान की घोषणा की
शिवहरे वाणी नेटवर्क
नई दिल्ली।
देश की राजधानी नई दिल्ली कलचुरी भवन एवं भगवान श्री सहस्रार्जुन जी मंदिर के निर्माण की बहुलंबित योजना अब परवान चढ़ती नजर आ रही है। कलचुरी समाज के कई संगठनों और समाजसेवियों ने बैठक कर इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। जगह चिह्नित कर ली गई है, निर्माण के लिए धन-संग्रह की शुभ भी राजधानी में आज हुई एक अहम बैठक में हो गई । यानी सबकुछ ठीकठाक चला तो उम्मीद है कि जल्द ही इसका शिलान्यास हो जाएगा।
भगवान श्री सहस्रार्जुन जी मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली की ओर से 28 नवंबर, मंगलवार को बुलाई गई इस अहम बैठक में समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने भागीदारी की। नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित मालवीय भवन में आयोजित इस बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी ने बताया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर दूर छतरपुर मंदिर कांप्लेक्स एक्सटेंशन एरिया में 1000 वर्गमीटर का एक भूखंड कलचुरी भवन एवं भगवान श्री सहस्रार्जुन जी के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए चिह्नित कर ली गई है। बैठक में उपस्थित समाजसेवियों ने मंदिर का निर्माणकार्य शीघ्र शुरू करने का संकल्प लिया। बैठक में भोपाल से आए कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयनारायण चौकसे ने 5,00,000 रुपये, इंदौर से पधारीं कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल ने 1,00,000 रुपये, जयपुर के श्री शिवचरन हांडा ने 1,01,001 रुपये और दिल्ली के श्री अजय जायसवाल ने 1,11,000 रुपये की राशि का तत्काल योगदान देकर मंदिर के निर्माण की राह प्रशस्त की। अनुमान है कि इस योजना पर 6 से 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बैठक में बताया गया कि आज जुटी धनराशि से छतरपुर मे चिह्नित जमीन का बयाना दे दिया जाएगा।
बैठक में 97 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी श्री पन्नालाल जायसवाल की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। उन्होंने निर्माण योजना में अपना अधिक से अधिक योगदान करने का ऐलान किया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री मनोज साह ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के विशेष सचिव श्री शंकर चौधरी, उज्जैन जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भरत पोरवाल, आइका के राष्ट्रीय महासचिव श्री किशोर भगत, कलचुरी सेना के श्री कौशल राय, टीवी पत्रकार श्री राकेश रंजन, कलचुरी सेना के श्री किशोर राय, दिल्ली में कलुचरी समाज के वरिष्ठ सेवा श्री राजाराम जायसवाल समेत देशभर से वरिष्ठ समाजसेवियों ने शिरकत की थी। श्री किशोर राय ने शिवहरे वाणी को बताया कि इस संबंध मे एक और बैठक जल्द आयोजित की जाएगी, जिसमें अब तक की प्रगति पर चर्चा के साथ ही इस योजना पर आगे की योजना निर्धारित होगी।
Leave feedback about this