फिरोजाबाद।
राजनीति यूं तो समाजसेवा ही है लेकिन मौजूदा दौर में सियासत की तस्वीर बदल रही है। बड़ी गाड़ी, दो-चार दबंग चेले-चपाटे, चेहरे पर गुरूर, बातों में घमंड…, आज के नेता की यही छवि रह गई है। लेकिन, ऐसी सियासत में भी हर पार्टी में चंद कार्यकर्ता मिल ही जाते हैं जो पैदल गलियों की खाक छानते हैं, अपनी सामाजिक सेवाओं से और लोगों के सुख-दुख में खड़े होकर आमजन के बीच पार्टी की छवि सुधारते हैं। फिरोजाबाद भाजपा में ऐसे ही एक कार्यकर्ता हैं सुगम शिवहरे ‘लवली’। उनकी सामाजिक सेवा की एक छोटी सी मिसाल यह कि बीते रोज उन्होंने अपने प्रिय नेता विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे के जन्मदिन पर 27वीं बार रक्तदान किया।
बीते रोज आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे के जन्मदिन पर सुगम शिवहरे ‘लवली’ ने दोपहर को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल (एसएन हॉस्पिटल) जाकर एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। सुगम शिवहरे 2009 से लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं। वह कई जरूरतमंद परिचितों-अपरिचितों के लिए रक्तदान कर चुके हैं। और, भाजपा के खास मौकों पर तो रक्तदान करते ही हैं। फिरोजाबाद में चंदवार गेट निवासी सुगम शिवहरे अपने क्षेत्र के लोगों की मदद में भी आगे रहते हैं। थाने-चौकी के काम हो, या कोर्ट-कचहरी के, या फिर नेतानगरी से किसी की समस्या का समाधान होना हो, सुगम शिवहरे लवली हर तरह से लोगों की सहायता के लिए तत्पर नजर आते हैं।
सुगम शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि उन्होंने वर्ष 2009 से पहली बार ब्लड डोनेट किया था और तब से अब तक साल में लगभग दो बार तो रक्तदान करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते रोज श्री विजय शिवहरे का जन्मदिन था, जिन्हें वह राजनीति में अपना सरपरस्त मानते हैं और आदर्श भी। वह कहते हैं कि पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने की प्रेरणा श्री विजय शिवहरे से ही उन्हें मिली हैं। श्री विजय शिवहरे ने लंबे समय तक पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया, कई बार बड़े नेताओं से उपेक्षा भी मिली लेकिन पार्टी के लिए काम करना नहीं छोड़ा और अंततः आज अपने बल पर मुकाम बना ही लिया।
पिता स्व. श्री सुभाषचंद्र गुप्ता चूंकि जनसंघ से जुड़े हुए थे, लिहाजा संघ से जुड़ाव सुगम को विरासत में मिला है। वह छात्रजीवन से राजनति में सक्रिय हैं। वर्ष 2010 में उन्होंने भाजपा के अभियान ‘लाल चौक जाएंगे तिरंगा फहराएंगे’ में भाग लिया और जन्मू में गिरफ्तारी भी दी। 2011 में उन्होंने भाजपा नेता नितिन गडकरी और हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में संसद घेराव में भाग लिया और गिरफ्तारी दी। अगले साल विधानसभा घेराव के दौरान भी गिरफ्तारी दी थी। 2008 में वह भाजयुमो के महानगर महामंत्री रहने वाले सुगम शिवहरे अब तक भाजपा की जिला इकाई में कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक भी रहे थे। यह अलग बात है कि आज भाजपा में किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी जमीन पर पार्टी के लिए कर काम करते हैं।
खास बात यह है कि सुगम शिवहरे लवली जितना राजनीति में सक्रिय रहते हैं, उनकी इससे कहीं अधिक सक्रियता सामाजिक कार्यों में देखी जाती है। खासकर फिरोजाबाद में शिवहरे समाज की सामाजिक गतिविधियों में उनकी अनिवार्यता महसूस की जाती है। वह शिवहरे समाज एकता समिति, फिरोजाबाद से जुड़े हैं और संगठन की हर गतिविधि में शामिल रहते हैं।
शख्सियत
समाचार
फिरोजाबादः विधायक विजय शिवहरे के जन्मदिन पर 27वीं बार रक्तदान सुगम शिवहरे लवली ने; सेवा से राजनीति में मुकाम पाने की जद्दोजहद
- by admin
- July 13, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this