January 30, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

फिरोजाबादः श्री सुरेशचंद्र गुप्ता (शिवहरे) की उठावनी 3 फरवरी को अपराह्न 3 से 4 बजे

———–परिवार की ओर से शोक संदेश———-
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य श्री सुरेशचंद्र गुप्ता (पुत्र स्व. श्री नत्थीलाल गुप्ता) का स्वर्गवास शुक्रवार दिनांक 02.02.2024 को हो गया है। उठावनी शनिवार, 3 फरवरी 2024 को अपराह्न 3 से 4 बजे निज निवास के निकट पानी की टंकी मैदान, कोटला मोहल्ला, फिरोजाबाद पर होगी।
शोकाकुलः-
राममूर्ति देवी (धर्मपत्नी)
धीरज गुप्ता-प्रीती, दीपक गुप्ता-निधि (पुत्र-पुत्रवधु)
रमेशचंद्र गुप्ता-मीरा देवी (अनुज-अनुजवधु)
महेशचंद्र गुप्ता-मिथलेश, दिनेशचंद्र गुप्ता-रेनू, सुधीर गुप्ता ‘बबलू’-अर्चना, गोपाल गुप्ता-साधना, अश्वनी गुप्ता ‘बंटू’-छाया, मनोज गुप्ता-संजना, अनुराग गुप्ता ‘गगन’-भावना (भतीजे-बहू)
अमन-सोम साहू ’शिवहरेवाणी’ (पुत्री-दामाद)
राजेश शिवहरे पत्नी स्व. श्री रमेशचंद्र शिवहरे ‘सरपंच बाड़ी’ (भतीजी)
रेखा-नीरज शिवहरे, अभिलाषा-कुलदीप गुप्ता, खुश्बू-संदीप गुप्ता (भतीजी-दामाद)
अमित, सत्यम, लक्की, शिवम, मोहित, विशाल, हर्षित, अचिंत, इशांत, शुभ, अक्षत, राहुल ‘कृष्णा’, यश, भुवन ‘कान्हा’, आदर्श, शिवा (नाती)
मुस्कान-शिवोम अग्रवाल (पौत्री-दामाद)।
निवासः-101, कोटला मोहल्ला, पथवारी मंदिर, फिरोजाबाद।
संपर्कः-9897044368

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video