November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

यूपी में UPSC, JEE, NEET के अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए इस तरह करें आवेदन

लखनऊ।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत UPSC, JEE, NEET एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 फरवरी, 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी abhyuday.up.gov.in. पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कोचिंग 16 फरवरी से शुरू हो जाएगी। ये क्लासेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर दी जाएगी। 

यूपी सरकार की यह योजना उन अभ्यर्थियों की सहायता के लिए है जो प्राइवेट कोचिंग का भारी-भरकम खर्चा वहन नहीं कर सकते। आइये जानते हैं किस तरह इसके लिए एप्लाई करेः-
1. यूपी मुख्यमंत्री की अभ्युदय योजना की आधारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in. पर विजिट करें
2. रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें
3. नाम, आयु, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इत्यादि विवरण यथास्थान पर भरें
4. अभ्यर्थियों को वर्चुअल क्लासेज की लिंक के साथ एक शैक्षणिक कैलेंडर प्राप्त हो जाएगा। 
5. कक्षाएं प्रतिदिन सुबह और शाम के सत्रों में होंगी।

अधिकारियों ने बताया कि ऑफलाइन क्लासेज लखनऊ में लखनऊ यूनीवर्सिटी और सूचना प्रौद्योगिकी कालेजों में होंगी। शुरूआत में, कोचिंग मंडल स्तर पर आयोजित होगी, जिसके बाद अगले चरण में जिला स्तर पर होगी। जो छात्र ऑफलाइन क्लास नहीं ले सकते, वे यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से क्लास अटेंड कर सकते हैं वर्चुअल क्लासेज की रिकार्डिंग की जाएगी ताकि छात्र यदि किसी तरह से मिस हो जाए तो बाद में इसे अटेंड कर सकें। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत इन निःशुल्क कोचिंग की निगरानी प्रमुख सचिव करेंगे। मंडल आयुक्त के नेतृत्व में 12 सदस्यीय कमेटी गेस्ट लेक्चर्स, मोटीवेशनल स्पीकर्स और स्टडी मैटेरियल की आपूर्ति की व्यवस्था करेगी। कमेटी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के प्रभावी परिचालन को सुनिश्चित करेगी।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video