August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized

‘गुरु’ से कटवाया फीता; दशहरा के शुभ मुहुर्त में कमल गुप्ता एडवोकेट और वरुण गुप्ता एडवोकेट के नए संयुक्त कार्यालय का उदघाटन

फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद के कारोबार जगत और करदाताओं को तीन दशकों से सेवाएं प्रदान कर रहे प्रतिष्ठित कर-अधिवक्ता श्री कमल गुप्ता एडवोकेट और उनके पुत्र श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट ने अपनी फर्म ‘केवीजी एंड कंपनी’  का नया कार्यालय शुरू कर दिया है। बीते रोज दशहरा के शुभ मुहुर्त में परिवारीजनों ने हवन-पूजन किया, और इसके बाद श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने शिष्य धर्म का निर्वहन करते हुए अपने गुरु  वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अजय जैन एडवोकेट के कर-कमलों से नए कार्यालय का फीता कटवाया। 
बता दें कि श्री कमल गुप्ता एडवोकेट का पुराना कार्यालय छोटा चौराहा (सदर बाजार, फिरोजाबाद) पर इसी जगह ऊपर की मंजिल में स्थित था, जिसे अब ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया है। श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पुराने कार्यालय की तरह ही उनके नए कार्यालय से ही ‘शिवहरे समाज एकता समिति फिरोजाबाद’ का संचालन भी किया जाएगा। श्री कमल गुप्ता एडवोकेट फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के इस प्रमुख संगठन के अध्यक्ष भी हैं। हवन पूजन में श्री कमल गुप्ता एडवोकेट के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अल्का गुप्ता, पुत्र श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट, बड़े भाई श्री सुशील गुप्ता, भाभी श्रीमती संतोष गुप्ता, श्री सुधीर गुप्ता और श्री संजय गुप्ता समेत पूरे परिवार ने भाग लिया। इस दौरान संभागीय कर-अधिवक्ता संघ के चेयरमैन श्री प्रदीप पाराशर एडवोकेट समेत अधिवक्ता जगत और कारोबार जगत की प्रतिष्ठित शख्सियतों के साथ ही उनके क्लाइंट्स भी उपस्थित रहे। शिवहरे समाज एकता समिति के श्री मनोज शिवहरे (मुरुगन ट्रांसपोर्ट), श्री सुगम शिवहरे, श्री सोनू शिवहरे समेत कई अन्य पदाधिकारी भी उदघाटन सामरोह में शामिल हुए। सभी ने श्री कमल गुप्ता एडवोकेट और श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट को उनके नए कार्यालय की शुभकामनाएं दीं औऱ स्वादिष्ट लंच का आनंद लिया। बताते चलें कि श्री कमल गुप्ता एडवोकेट की केवीजी एंड कंपनी का एक कार्यालय आगरा की विजय नगर कालोनी में भी हैं जहां से वह आगरा के अपने क्लाइंट्स को सेवाएं प्रदान करते हैं। 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के