November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर समाचार

ग्वालियरः मकर संक्रांति पर छोटी सी कोशिश..ताकि त्योहारों और संस्कृति से जुड़ी रहे नई पीढ़ी

ग्वालियर।
ग्वालियर के प्रथम राय महिला मंडल ने बीती शाम मकर संक्रांति मिलन समारोह मनाया और खास बात यह रही कि नई पीढ़ी को अपने त्योहारों और संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से महिलाएं तिल-गुड़ के बने आइटम समेत सभी व्यंजन अपने-अपने घर से ही तैयार करके लाईं, और सामूहिक स्वल्पाहार किया। 

मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राय ने बताया कि आज की नई पीढ़ी में अपनी संस्कृति और त्योहारों को लेकर उत्सुकता और उत्साह कम होता जा रहा है। हालत ये है कि त्योहारों पर लोग घर के बजाय बाहर खाना-पीना पसंद कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस बार घर में व्यंजन तैयार किए, ताकि बच्चे इसके महत्व को समझे। हमें लगता है कि हम लोग इस तरह की छोटी-छोटी कोशिशों से हम अपने बच्चों को अपने त्योहार और संस्कृति से जोड़े रख सकेंगे। मंडल की संस्थापिका श्रीमती अंजना राय ने बताया कि महिला मंडल की सदस्य श्रीमती प्रियंका राय के घर पर हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हल्दी-कुमकुम से की गई। सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। महिलाओं ने अपनी बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। आग जलाकर लोहड़ी का माहौल भी बनाया । 

इस दौरान मंडल की उपाध्यक्ष बबिता शिवहरे, कोषाध्यक्ष रविता राय,  व्यवस्था प्रभारी शालिनी राय, सूचना प्रभारी प्रीति शिवहरे, सहयोग प्रभारी वर्षा राय, साधना राय, आरती राय, रागिनी राय, संगीता राय समेत सभी महिलाएं उपस्थित रहीं।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video