August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियरः पूर्व पार्षद स्व. श्री विनोद शिवहरे की पुण्यतिथि पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर; 160 मरीजों की जांच, 40 के आपरेशन किए जाएंगे

ग्वालियर।
ग्वालियर के पूर्व पार्षद स्व. श्री विनोद शिवहरे की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीना शिवहरे की ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र-चिकित्सकों ने 160 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करकर चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में 40 मरीजों का चयन मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन के लिए किया गया। आयोजक शिवहरे परिवार के श्री धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि चयनित मरीजों के निःशुल्क आपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय में शीघ्र कराया जाएगा।

गत 19 अक्टूबर को इस नेत्र-शिविर का आयोजन लश्कर में राम मंदिर चौराहा स्थित शिवाजी पार्क में चामुंडा माता मंदिर पर किया गया जिसका निर्माण स्व. श्री विनोद शिवहरे ने स्वयं कराया था और फिर जीवनभर इस मंदिर की सेवा भी की। शिविर का उदघाटन महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ने स्व. श्री विनोद शिवहरे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शिविर में रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक डा. पी. भसीन और उनकी टीम ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। बिरलानगर स्थित आशादेवी जैन नेत्र परीक्षण केंद्र के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 160 मरीजों की आंखों की जांच की गई। सभी मरीजो को उपयुक्त चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही दवाएं भी प्रदान की गईं। 

शिविर की व्यवस्थाओं में अशोक जैन (आशादेवी जैन नेत्र परीक्षण केंद्र) के साथ ही परिवार के स्व. श्री विनोद शिवहरे के पुत्र श्री विक्की शिवहरे, पुत्रवधु श्रीमती दीपाली शिवहरे, पुत्री काजल शिवहरे, दामाद धर्मेंद्र शिवहरे, भाई केके शिवहरे एवं रामस्वरूप शिवहरे, पौत्री काव्या शिवहरे, धेवते अंजन शिवहरे के अलावा रामस्वरूप जायसवाल, संजय जायसवाल,  कलचुरी महासंघ ग्वालियर की महिला महासचिव श्रीमती अर्चना जायसवाल समेत कई समाजबंधु भी उपस्थित रहे। श्रीमती मीना शिवहरे ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक