April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर समाचार

ग्वालियरः संभागीय स्तर पर परिचय सम्मेलन कराएगा कलचुरी महिला मंडल; बैठक में कई कार्यक्रम निर्धारित किए

ग्वालियर। 
कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर ने आगामी दिनों के लिए सामाजिक सेवा के कई लक्ष्य तय किए हैं। बीते दिनों जीवाजी क्लब में महिला मंडल की बैठक हुई जिसमें स्थानीय एवं संभागीय स्तर पर सेवाकार्यों के लक्ष्य निर्धारित किए गए। इसमें जरूरतमंद बच्चियों को पाठ्य-सामग्री के वितरण से लेकर परिचय सम्मेलन तक कराने की योजना है।
महिला मंडल की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया है कि बैठक में सभी सदस्याओं ने प्रस्ताव रखे जिस पर विचार-विमर्श के बाद इस साल की योजना तय की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत अगले सप्ताह ग्वालियर शहर के एक अस्पताल को व्हील-चेयर दान की जाएगी, ताकि अक्षम मरीजों की सहायता हो सके। इसके अलावा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए अगले महीने एक कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद बेटियों को उनके पाठ्यक्रम की पुस्तकें एवं अन्य अध्ययन सामग्री प्रदान की जाएगी। 
श्रीमती संगीता गुप्ता ने बताया कि इस क्रम में संभागीय स्तर पर एक परिचय सम्मेलन या मिलन समारोह कराने की भी योजना है। यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें ग्वालियर के अलावा मुरैना, भिंड, डबरा और शिवपुरी के महिला मंडल भी सहयोग करेंगे। इसकी तारीख बाद में निर्धारित कर ली जाएगी। बैठक के बाद सभी महिलाओं ने मनोरंजक इनहाउस गेम्स खेले और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
बैठक में कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की अध्यक्ष आशा शिवहरे, उपाध्यक्ष गायत्री शिवहरे, हेमलता शिवहरे, कीर्ति गुप्ता,  सोनम  राय, पिंकी राय, गीता राय, रानी शिवहरे, किरण शिवहरे, भावना शिवहरे आदि मौजूद रहे।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;