ग्वालियर।
ग्वालियर में सागरताल स्थित टंकी वाले हनुमान मंदिर की रमणिक फिजा बीते रविवार (18 सितंबर) को सुश्री भानुप्रिया राय के भक्ति से ओत-प्रोत भजनों से झूम उठी। कलचुरी महासंघ द्वारा आयोजित गोठ में परिवार के साथ आए स्वजातीय बंधुओं ने सामाजिक मुद्दों पर विमर्श के साथ ही स्वादिष्ट दाल-बाटी और चूरमा के लड्डु का आनंद लिया।
समारोह में ग्वालियर नगर निगम के नवनिर्वाचित स्वजातीय पार्षदों श्रीमती अंजना हरिबाबू शिवहरे एवं श्रीमती रेखा चंदन राय का सम्मान किया गया। साथ ही मोहना नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षद श्री राधेश्याम शिवहरे को भी कलचुरी समाजबंधुओं ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा जायसवाल ने समाज से वादा किया कि यदि टंकी वाले हनुमानजी की कृपा से उन्हें महानगर की सेवा करने का दोबारा अवसर मिला तो किसी भी उपयुकत सार्वजनिक स्थान पर भगवान सहस्त्रबाहु की एक विशाल प्रतिमा स्थापित कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
इससे पूर्व पूर्वाह्न चाय-नाश्ते के बाद मंदिर में राम दरबार के समक्ष स्वजातीय गायिका एवं आकाशवाणी कलाकार सुश्री भानुप्रिया राय ने अपनी भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। भानुप्रिया की खनकदार आवाज में सधे हुए सुरों से पूरा परिसर भक्तिभाव में झूम उठा। उनकी गायिकी असर था कि जैसे जैसे वह एक से बढ़कर एक भजन गाती रहीं, और समाजबंधु भक्तिभाव में पूरी तरह लीन होते गए। डेढ़ घंटा कब बीत गया, पता ही नहीं चला। भजनों के उपरांत मुख्य अतिथि पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
इस दौरान नवनिर्वाचित स्वजातीय पार्षदों श्रीमती अंजना हरीबाबू शिवहरे, श्रीमती रेखा चंदन राय एवं मोहना के पार्षद श्री राधेश्याम शिवहरे का सम्मान कलचुरी महासंघ की ओर से किया गया। साथ ही कठिन परीक्षा में शानदार रैंकिंग के साथ सफलता प्राप्त कर जज बनी समाज की बिटिया सुश्री पूर्वी राय तथा अवार्ड विजेता शास्त्रीय गायिका एवं आकाशवाणी कलाकार सुश्री भानुप्रिया राय को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि मंच पर सिर्फ महिलाओं को विराजमान कर कलचुरी एकता महासंघ ने एक अनुकरणीय परिपाटी की पहल की।
अतिथियों ने इस शानदार आयोजन के सूत्रधार कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल और इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वासुदेव शिवहरे एवं श्री ओमप्रकाश राय, उपाध्यक्ष श्री संजय शिवहरे एवं श्री संजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष श्री राकेश शिवहरे, सचिव श्री हेमंत राय, महिला मंडल महामंत्री श्रीमती अर्चना संजय जायसवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा जायसवाल का सम्मान किया। महासंघ की ओर से महत्वपूर्ण योगदान के लिए श्री रामप्रकाश जायसवाल (पप्पू जायसवाल) का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री ओमप्रकाश राय, श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे, श्री सुरेशचंद्र जायसवाल समेत कई लोगों ने सामाजिक एकता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात सभी ने दाल-बाटी, चूरमा के लड्डू, कड़ी-चावल के स्वादिष्ट भोज का आनंद लिया।
कार्यक्रम में महासंघ के महामंत्री शिवरंजन शिवहरे, सचिव श्री रामप्रकाश जायसवाल, श्री देशराज महाजन, श्री पवन राय, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामस्वरूप जायसवाल, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेनू शिवहरे, कार्यकारी अध्यक्ष नीलू जायसवाल, सचिव सीमा राय, कल्पना शिवहरे, राजकुमारी शिवहरे, रितु जायसवाल के साथ ही प्रगति शिवहरे, सीमा शिवहरे, रानी जायसवाल एवं रेनू जायसवाल समेत महिला मंडल की सदस्यों ने अहम योगदान किया। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के नगर उपाध्यक्ष श्री रामप्रकाश शिवहरे, श्री खेमचंद्र शिवहरे, उत्तम राय, रमेशचंद्र राय, अशोक शिवहरे समेत खासी संख्या में कलचुरी समाजबंधुओं की उत्साहजनक भागीदारी रही।
(कार्यक्रम के फोटोज देखने के लिए www.shivharevaani.com की Gallery में जाएं)
Leave feedback about this