ग्वालियर।
ग्वालियर में शिवहरे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओमप्रकाश शिवहरे (चाऊ जी) नहीं रहे। वह 72 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार थे। शनिवार, 13 जनवरी 2024 की दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी शवयात्रा रविवार, 14 जनवरी को सुबह 10 बजे सीपी कालोनी स्थित उनके निवास से श्मशानघाट, मुरार के लिए प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कलचुरी महासंघ, ग्वालियर ने श्री ओमप्रकाश शिवहरे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। महासंघ के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल ने कहा कि हसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के चाऊ जी एक लोकप्रिय समाजसेवी थे, और महासंघ के कार्यक्रमों और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी वह बड़े उत्साह से बढ़-चढ़कर भागीदारी करते थे। वह महासंघ के कोषाध्यक्ष श्री राकेश शिवहरे (शारदा होटल वाले) के समधी थे।
शोकाकुल परिवारः-
दीपक शिवहरे, लवीराज शिवहरे एवं नीरव शिवहरे (पुत्रगण)
निवासः- 401, सीपी कालोनी, मुरार, ग्वालियर।
समाचार
ग्वालियरः वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओमप्रकाश शिवहरे (चाऊ जी) नहीं रहे; अंतिम यात्रा 14 जनवरी को सुबह 10 बजे
- by admin
- January 13, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago


Leave feedback about this