November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियरः चिराग शिवहरे के दुःखी परिवार व समाज ने एसपी से मांगा न्याय; अंश और दृष्टि के घर चले बुलडोजर; परिजनों ने खड़े किए गंभीर सवाल

ग्वालियर/डबरा।
चिराग शिवहरे का दुःखी और बेबस परिवार मंगलवार को ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा, तो डबरा और ग्वालियर का शिवहरे कलचुरी समाज भी पूरी तरह उनके साथ खड़ा हो गया। त्वरित और निष्पक्ष जांच कर हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, अंश जादौन के साथ दृष्टि ग्रोवर को भी मुख्य आरोपी बनाने और इन दोनों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग एसपी से की गई। एसपी ने दो दिन की मोहलत मांगते हुए परिजनों को ढांढस देकर लौटा दिया।
हालांकि चिराग के परिजन एसपी के आश्वासन से बहुत आश्वस्त और संतुष्ट नहीं हैं। चिराग के एक परिवारीजन ने शिवहरेवाणी से कहा कि पुलिस प्रशासन ने भाजपा के एक बड़े नेता के दबाव में आकर ‘ठाकुरवाद’ का चश्मा चढ़ा लिया है। वरना क्या वजह है कि आरोपी अंश जादौन के पिता को 6-7 दिन हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया, जबकि एक सीसीटीवी फुटेज में वह (चिराग के पिता) हत्या के साक्ष्य मिटाने के लिए उस कार को धोते नजर आ रहे हैं, जिसमें अंश जादौन हमारे चिराग के शव को ले गया था। उन्होंने कहा कि चिराग के पिता का नाम एफआईआर में होने और सीसीटीवी फुटेज में आने के बावजूद उन्हें छोड़ देना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के कॉल डिटेल और डीवीआर भी हमें उपलब्ध नहीं कराए हैं, क्यों? पहले चिराग की हत्या गला दबाकर किए जाने की बात कही गई थी, बाद में कट्टे से गोली मारने की बात सामने आई है। उन्होंने सवाल किया कि पुलिस उस शख्स का नाम उजागर क्यों नहीं कर रही जिसने अंश को वह कट्टा उपलब्ध कराया था। इन गंभीर सवालों के जवाब में पूरी साजिश छिपी है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करे, और साजिश में शामिल एक-एक आरोपी को गिरफ्तार करे। 
इससे पहले चिराग के परिजन जिनमें उनके पिता अनिल शिवहरे, मां नीलम शिवहरे और बहन अनमोल के साथ डबरा से शिवहरे समाज के सौ से अधिक लोग मंगलवार सुबह दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस के सिटी सेंटर स्थित दफ्तर पहुंचे, जहां धीरे-धीरे ग्वालियर से भी स्वजातीय बंधु वहां पहुंच गए। कुल करीब ढाई सौ स्वजातीय बंधु व बहनें चिराग को न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए पास एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी से उनकी करीब आधा घंटे तक बातचीत की। एसपी ने परिवारीजनों से दो दिन का समय मांगा है।
ज्ञापन देने वालों में चिराग के पिता श्री अनिल शिवहरे, मां श्रीमती नीलम शिवहरे और बहन अनमोल, पिता अनिल शिवहरे, चाचा राजकुमार, संतोष शिवहरे के साथ ग्वालियर शिवहरे समाज के अध्यक्ष सुरेशचंद्र शिवहरे, ग्वालियर कलचुरी महासंघ के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, भाजपा नेता चंदन शिवहरे (पार्षदपति), रेखा राय (पार्षद), हरीबाबू शिवहरे (पार्षदपति), विशाल शिवहरे, कपिल शिवहरे, शिवकुमार शिवहरे, राधेश्याम शिवहरे (मोहना), धर्मवीर राय, सालिग्राम राय, सुगम शिवहरे लवली (फिरोजाबाद),  राधे शिवहरे, प्रदीप शिवहरे, टीटू शिवहरे, साहिल शिवहरे, सूरज शिवहरे, आकाश शिवहरे,कृष्णा शिवहरे, रोहित शिवहरे, शिवम शिवहरे, तरुण शिवहरे, राज शिवहरे, अवि शिवहरे, राहुल शिवहरे, हर्षित राय, सलिल शिवहरे,  दीपक शिवहरे, शिवम शिवहरे, सत्यम जायसवाल, अन्नी जायसवाल. राजू शिवहरे, रिषी शिवहरे समेत ग्वालियर शिवहरे समाज, ग्वालियर कलचुरी महासंघ, कलचुरी महिला मंडल, राय समाज महिला मंडल, शिवहरे महिला मंडल की सदस्य मौजूद रहे। 
नरोत्तम मिश्रा ने भी एसपी से की बात 
इस बीच, चिराग के चाचा दीपक शिवहरे भोपाल में सूबे के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। दतिया से राज्यसभा के लिए निर्वाचित नरोत्तम मिश्रा ने तीन दिन पहले चिराग शिवहरे के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की थी। दीपक शिवहरे ने बताया कि उस दिन बहुत अधिक लोगों के बीच बातचीत नहीं हो सकी थी, लिहाजा नरोत्तम मिश्रा ने ही उन्हें भोपाल बुलाया था। उन्होंने बताया कि आज मुलाकात में उन्होंने पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैये की जानकारी गृहमंत्री को दी जिस पर उन्होंने ग्वालियर के एसपी से बात कर पूरे मामले की जांच की और तीव्रता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video