ग्वालियर।
ग्वालियर में घासमंडी स्थित राय कालोनी के नवनिर्मित गिर्राज मंदिर में कलचुरी (कलार, कलाल) समाज ने भगवान की पूजा-अर्चना और बुजुर्गों का सम्मान कर नववर्ष की स्वागत किया। वर्ष 2023 के पहले दिन आयोजित इस नववर्ष मिलन समारोह में गिर्राज मंदिर के निर्माण का लेखाजोखा भी प्रस्तुत किया गया।
प्रथम राय महिला मंडल की संस्थापिकाओं में एक अंजना राय ने यह जानकारी दी है। बता दें कि राय कालोनी के गिर्राज मंदिर का नवनिर्माण 60 लाख रुपये की लागत से किया गया है और इसके लिए कलचुरी समाजबंधुओं ने ‘श्री गिर्राजजी सेवा भक्त मंडल’ नाम से संस्था बनाकर स्वजातीय बंधुओं चंदा प्राप्त किया था। एक जनवरी को आयोजित समारोह श्री गिर्राजजी सेवा भक्त मंडल के पदाधिकारियों में मंदिर नवनिर्माण का पूरा लेखाजोखा वहां मौजूद समाजबंधुओं के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान समाज के बुजुर्गों का सम्मान कर नववर्ष का स्वागत किया। प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में गिर्राजजी सेवा भक्त मंडल के भजन राय, रघु राय, महेंद्र राय, राजकुमार राय, अशोक राय, दशरथ राय समेत समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ प्रथम राहय महिला मंडल की अध्यक्ष रेखा राय, उपाध्यक्ष बबीता शिवहरे, महासचिव भारती राय समेत मंडल कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this