ग्वालियर।
ग्वालियर में श्रीमती छाया राय के नेतृत्व वाले नवगठित राय ‘महिला मंडल’ ने भगवान सहस्रबाहु जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। राय कालोनी स्थित राधाकृष्ण गार्डन में आयोजित समारोह में वृंदावन से आए कलाकारों ने भगवान की आकर्षक झांकियों के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। दिव्य अन्नकूट प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्रबाहु की पूजा अर्चना के साथ हुआ। वृंदावन से आई नृत्य मंडली ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्तिभाव से परिपूर्ण एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। माखन चोरी की लीला, लठामार होली, फूलों की होली, शंकर पार्वती की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। शाम कब राय हो गई, पता ही नहीं चला। कार्यक्रम में शिवहरे समाज ग्वालियर के अध्यक्ष सुरेश शिवहरे, वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता कालका प्रसाद शिवहरे, कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, जमुना प्रसाद महाजन, कलचुरी कलार महासभा के महामंत्री रघुवीर राय, कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष रामप्रकाश शिवहरे, जायसवाल सर्वगोत्री महासभा के रामस्वरूप जायसवाल, पार्षद श्रीमती अंजना हरीबाबू शिवहरे, पार्षद श्रीमती रेखा चंदन राय, कलचुरी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती आशा शिवहरे, श्रीमती गायत्री शिवहरे, नरेंद्र राय, सुग्रीव राय आदि वरिष्ठ अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। अध्यक्ष श्रीमती छाया राय और उनकी टीम ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर और स्मृति चिह्न प्रदानकर सम्मानित किया। संचालन प्रदीप जायसवाल एवं हरिओम राय ने किया। अंत में सभी ने अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया।
कार्यक्रम में पवन राय, हेमंत राय, रवि राय, सुनील राय, नरेंद्र राय, सुग्रीव राय, देशराज महाजन, महेंद्र राय, दीनदयाल राय, विजय राय, दीपक राय, मीना राय, आशा राय, सरिता राय, ममता राय, सोहना राय, प्रीती राय, अनीता राय, वर्षा राय, गुंजन राय, अमरा राय, कविता राय, ममता राय, रामसखी राय, पूजा शिवहरे, संस्तुति राय, रीना राय, सीमा राय, ज्योति राय, हेमा राय, रवीना राय, डॉली राय, संध्या राय, निधि राय, मीना राय समेत बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रही।
Leave feedback about this