November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

‘लाले दादा’ की जय हो; छतरपुर में सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर के लिए पुरुषोत्तम शिवहरे ने दी 1000 वर्ग फुट जमीन; जल्द तय होगी निर्माण की रूपरेखा

छतरपुर।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का मंदिर बनने का स्थानीय कलचुरी समाजबंधुओं का सपना जल्द साकार होगा। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम शिवहरे ‘लाले दादा’ ने मंदिर के लिए 1000 वर्ग फुट दान कर एक बड़ी और सराहनीय पहल की है। 25 फुट बाई 40 फुट का यह भूखंड सटई रोड स्थित श्री राम कालोनी में स्थित है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये होने का अनुमान है। 

लालेदादा की घोषणा का कलचुरी समाज ने स्वागत करते हुए  उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री सुशील शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि आगामी जनवरी माह में खजुराहो में होने वाले महासंघ के अधिवेशन में मंदिर निर्माण का रूपरेखा तय कर दी जाएगी। बता  दें कि पेशे से किसान श्री पुरुषोत्तम शिवहरे भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। उसके बाद भाजपा की जिला कार्यकारिणी में मंत्री भी रहे। वर्तमान में वह पार्षद हैं। उन्होंने शिवहरेवाणी बातचीत में कहा कि छतरपुर में कलचुरी समाज की खासी संख्या होने के बाद भी यहां भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का कोई मंदिर नहीं है और पिछले काफी समय से समाज के लोग एक मंदिर बनाने की इच्छा जता रहे थे। इसी से प्रेरित होकर उन्हें भूखंड दान करने की घोषणा की है। 

श्री पुरुषोत्तम शिवहरे महोबा के पास पुरा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता स्व. बिहारीलाल शिवहरे पुरा के सरपंच रहे थे। श्री शिवहरे ने बताया कि गांव में उनके पूर्वजों ने भी रामजानकी मंदिर बनवाया था, जिसकी देखरेख आज भी उनके परिवार द्वारा ही की जाती है। सहस्त्रबाहु मंदिर के लिए जमीन देने घोषणा के पीछे कहीं न कहीं उनके पारिवारिक संस्कार भी एक प्रेरणा रहे हैं। श्री पुरुषोत्तम शिवहरे धर्मपत्नी श्रीमती मालती बीस वर्षीय पुत्र और सात वर्षीय बेटी के साथ छतरपुर में ही निवास करते हैं। श्रीमती मालती शिवहरे सरकारी अध्यापिका हैं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video