August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

हरिद्वारः महासंघ की बैठक में सहस्त्रबाहु ही सहस्त्रबाहु; बद्रीनाथ में आश्रम के लिए कलचुरी बंधुओं ने की आर्थिक योगदान की घोषणाएं

हरिद्वार।
गंगा नगरी हरिद्वार स्थित अवधूत मंडल आश्रम में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय बैठक एक ‘धार्मिक सभा’ में तब्दील हो गई जिसमें स्वजातीय संतों के मार्गदर्शन में एकजुट होने और समाज के हर घर के मंदिर में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की मूर्ति होने व उनकी नियमित पूजा-पाठ करने जैसे आह्वान किए गए। आश्रम में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा की स्थापना एवं अनावरण के एक दिन पहले 5 अप्रैल को हुई इस बैठक की खास बात यह रही कि बद्रीनाथ में बनने जा रहे एक नए अवधूत मंडल आश्रम के निर्माण के लिए कलचुरी समाजबंधुओं ने खुले दिल से आर्थिक सहयोग की घोषणाएं की।
प्रख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री जयनारायण चौकसे ने आश्रम के बद्रीनाथ परिसर में एक कमरा बनवाने की घोषणा की, तो अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अटल कुमार गुप्ता ने भी ऐसा ही ऐलान कर दिया। इसके बाद आश्रम निर्माण के लिए 11 हजार, 51सौ और 21सौ की घोषणाओं की झड़ी लग गई, कुछ ने तो नगद सहयोग राशि मंच पर ही अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर संत श्री श्री 1008 स्वामी संतोषानंद देवजी महाराज को प्रदान की। अनुमान है कि बद्रीनाथ में आश्रम निर्माण के लिए एक लाख रुपये से अधिक की धनराशि मंच पर ही एकत्र हो गई।
इससे पूर्व प्रो. डा. राधेश्याम जायसवाल (वाराणसी) और श्री टीएन जायसवाल (प्रयागराज) ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की महिमा का बखान करते हुए पौराणिक उल्लेखों का जिक्र करते हुए आराध्य देव को लेकर तमाम भ्रांतियों का उन्मूलन किया। खास बात यह है कि महासंघ की ओर से स्वजातीय बंधुओं को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की फाइबर की छोटी सी मूर्ति भी प्रदान की, ताकि वे अपने घर पहुंचकर इस जैसी मूर्ति अपने मंदिर में स्थापित करने को प्रेरित हों। यह मूर्ति श्री पंकज चौकसे (गोटेगांव) और श्री अनिल जायसवाल (अहमदाबाद) के सौजन्य से समाजबंधुओं के बीच वितरित की गई। कार्यक्रम में महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल और श्री पंकज चौकसे की ओर से महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री संतोषानंद देवजी महाराज को शीशे के केस में हनुमानजी की बहुत खूबसूरत प्रतिमा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वजातीय संत श्री हरिहरदासजी महाराज (वृंदावन), स्वामी पूर्णानंद सरस्वती (इंदौर) और योगगुरू स्वामी श्री ओमप्रकाशजी (दिल्ली) को भी संघ की ओर से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी श्री जयनारायण चौकसे (भोपाल),  पूर्व विधायक श्री प्रदीप जायसवाल (बड़ौदा), वरिष्ठ समाजसेवी श्री  शिवचरण हाडा (जयपुर), श्री कुलपाल सिंह जायसवाल (मिर्जापुर), श्री अजय कुमार जायसवाल (लखनऊ), श्री राकेश राय (सीहोर), श्री अशोक जायसवाल (इंदौर), श्री सतीश जायसवाल (ग्वालियर), श्री अटल कुमार गुप्ता (कोयंबटूर), श्री हरीशचंद्र कलाल (बांसवाड़ा), श्री शैलेंद्र जायसवाल (दिल्ली),  श्री किशोर राय (नरसिंहपुर), श्री विष्णु शिवहरे (झांसी) समेत कई प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंचासीन रहे। संचालन महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने किया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने महासंघ की ओर से प्रकाशित विशेष पत्रिका का विमोचन भी किया। अंत में समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजबंधुओं को महामंडलेश्वर श्री संतोषानंद देवजी महाराज एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक