April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बिहार एमएलसी चुनाव में भाजपा के डा. दिलीप जायसवाल की हैट्रिक, डा. तरुण चौधरी और विनोद जायसवाल भी विधान परिषद सदस्य

पटना।
बिहार में एमएलसी चुनाव के नतीजे आ गए हैं। नवनिर्वाचित 24 एमएलसी सदस्यों में तीन कलवार समाज से हैं। पूर्णिया से डा. दिलीप जायसवाल (भाजपा) ने जीत की हैट्रिक जड़ते हुए लगातार तीसरी बार एमएलसी बने हैं। सिवान से विनोद (राजद) जायसवाल और समस्तीपुर से तरुण कुमार चौधरी (भाजपा) विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। तीन स्वजातीय प्रत्याशियों के एमएलसी चुने जाने पर बिहार कलवार समाज ने हर्ष व्यक्त किया है। 

पूर्णिया एमएलसी सीट से चुने गए डा. दिलीप जायसवाल बिहार की राजनीति की एक जानी-मानी शख्सियत हैं। वह 21 जुलाई 2009 से बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं, और लगातार तीसरी बार चुने गए हैं। भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल बिहार राज्य भंडार निगम में अध्यक्ष रह चुके हैं। किशनगंज स्थित एमजीएम मेडिकल कालेज के डायरेक्टर डा. दिलीप कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं और समाजसेवा के लिए उन्हें महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। एक ट्रेन दुर्घटना में 39 लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें एन.एफ. रेलवे फ्रंट की ओर से जीवन रक्षा सम्मान प्रदान किया गया था। खगड़िया में जन्मे डा. दिलीप जायसवाल के पिता स्व. श्री आनंदी प्रसाद चौधरी भी राजनीति और कलवार समाज में जाना-माना नाम रहे हैं। एमएससी, एमबीए, पीएचडी, एमफिल शिक्षित डा. दिलीप जायसवाल के दो पुत्र हैं इच्छित भारत एवं दीक्षित जायसवाल।

उधर समस्तीपुर एमएलसी सीट से भाजपा के डा. तरुण कुमार चौधरी ने मारी बाजी है। एकतरफा मुकाबले में उन्होंने राजद प्रत्याशी रोमा भारती को 1508 मतो से पराजित किया। तरुण कुमार पहली बार एमएलसी हने हैं। इससे पहले उनके पिता हरि नारायण चौधरी बीजेपी से समस्तीपुर से एमएलसी थे। पिता के निधन के बाद तरूण को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। इससे पहले वह कांग्रेस के सक्रिय नेता थे। लेकिन एमएलसी चुनाव को देखते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना एमएलसी उम्मीदवार बनाया।
दूसरी तरफ, सिवान से राजद समर्थित विनोद कुमार जायसवाल ने जीत हासिल की है। पेशे से व्यवसायी विनोद कुमार जायसवाल पहली बार एमएलसी चुने गए हैं।  उन्होंने स्नात्तक तक की पढ़ाई की है। उनको एक बेटा और बेटी है, जिनका नाम विशाल कुमार और रिचा कुमारी है। पत्नी का नाम किरण देवी है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;