August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

सेवा को सम्मानः श्री किशोर राय को ‘कलचुरी गौरव रत्न’; गाडरवारा समाज ने सहस्रबाहु जन्मोत्सव पर किया सम्मानित

गाडरवारा।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर राय को गाडरवारा कलचुरी समाज ने ‘कलचुरी गौरव रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया है। नरसिहंपुर जिले के तेंदुखेड़ा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी श्री किशोर राय को कलचुरी समाज के हितकार्यों में उनके विशिष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है। 

बता दें कि नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर में कलचुरी समाज ने भगवान सहस्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में साप्ताहिक उत्सव का आयोजन किया था जिसका समापन बीते रविवार 6 नवंबर को हुआ। 31 अक्टूबर से यहां विभिन्न कार्यक्रम जिला कलचुरी समाज की मुख्य इकाई के अलावा युवा मंडल, महिला मंडल एवं नवयुवती मंडल की ओर से किए गए। इस बार गाडरवारा कलचुरी समाज ने ‘कलचुरी गौरव रत्न’ की नई परंपरा शुरू की है। अब से गाडरवारा समाज हर वर्ष सहस्रबाहु जन्मोत्सव पर किसी ऐसी शख्सियत को ‘कलचुरी गौरव रत्न’ से सम्मानित करेगा जिसने समाज के हित में विशिष्ट योगदान किया हो। पहला सम्मान श्री किशोर राय को सुखदेव भवन में हुए समापन समारोह में प्रदान किया गया। इस दौरान गाडरवारा कलचुरी समाज के अध्यक्ष राधारमण राय, पूर्व अध्यक्ष  सुभाष राय, अखिलेश राय, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र राय, गोटेगांव के अध्यक्ष पंकज चौकसे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सिलवानी मुकेश राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गाडरवारा श्रीमती अनीता रविशेखऱ जायसवाल,   सुरेश राय (नरसिंहपुर),  प्रभात चौकसे (करेली), मनीष राय,  छोटू भैया   समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कलचुरी समाजबंधुओं की उपस्थिति रही।

महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक स्व. श्री रामचंद्र राय के पुत्र किशोर राय के पुत्र किशोर राय अपने पिता के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए समाज और राजनीति में सक्रिय हैं। सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले श्री किशोर राय की ऊर्जा, समर्पण और विनम्रता भी लोगों को प्रभावित करती है। वर्तमान में वह राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी को भी बखूबी अंजाम दे रहे हैं। शिवहरे वाणी से बातचीत में किशोर राय ने गाडरवारा समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘कलचुरी गौरव रत्न’ सम्मान मिलना स्वयं उनके लिए गौरव की बात है। इस तरह के सम्मान आगे और अधिक ऊर्जा से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। किशोर राय की धर्मपत्नी श्रीमती मनीषा राय भी समाज और राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वह राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ (महिला इकाई) की प्रदेश अध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने श्री किशोर राय को कलचुरी गौरव रत्न से सम्मानित होने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    समाचार, समाज

    भोपाल के जेके हॉस्पिटल परिसर में 10 दिसंबर को

    समाचार, समाज

    गाडरवारा का एकमात्र चौराहा अब कहलाएगा ‘सहस्रबाहु चौक’; बहुत

    समाचार, समाज

    गोटेगांव के पंकज चौकसे को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी;

    समाचार, समाज

    ‘मायके’ में चारू चौधरी का जोरदार स्वागत; महिला आयोग