आगरा।
लोहामंडी की शिवहरे गली में स्थापित दुर्गा पंडाल में बीती रात बच्चों के नाम रही। छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ नृत्य और फैंसी ड्रेस शो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज सोमवार को दोपहर एक बजे से विशाल भंडारे भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारा राधाकृष्ण मंदिर के बेसमेंट में होगा। शिवहरे युवा कमेटी लोहामंडी ने समाजबंधुओं से माता की प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है। भंडारा शाम को माता की आरती तक जारी रहेगा।
इससे पूर्व रविवार की रात स्वजातीय बच्चों ने डांस और फैंसी ड्रेस शो किया। शिवहरे गली निवासी सुश्री दीपा गुप्ता, मानसी गुप्ता और नुपुर गुप्ता की कोरियाग्राफी में बच्चों ने अलग-अलग थीम पर आधारित ड्रेस पहनीं, और शानदार डांस भी किया। कार्यक्रम देर रात तक चला। शिवहरे युवा कमेटी लोहामंडी के पदाधिकारियों ने बच्चों को तैयार करने वालीं उक्त तीनों युवतियों को सम्मानित किया। इससे पूर्व शनिवार की रात देवी पंडाल में जागरण का आयोजन किया गया था, जिसमें गायकों ने एक से बढ़कर एक भेंट और भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान आकर्षक झांकियों ने भी रंग जमाया। जागरण सुबह मंगला की आरती तक जारी रहा। इसके बाद चने-हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।
शिवहरे युवा कमेटी लोहामंडी के हर्ष शिवहरे ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 12 बजे से दुर्गा पंडाल में हवन होगा जिसके बाद एक बजे से भंडारा शुरू हो जाएगा। सभी स्वजातीय बंधुओं के लिए राधाकृष्ण मंदिर के बेसमेंट हॉल में प्रसादी की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को देवी मां का विसर्जन किया जाएगा।
Uncategorized
लोहामंडी दुर्गा पंडाल में आज दोपहर से विशाल भंडारा; बच्चों ने देर रात तक किया धमाल; जागरण में झांकियों ने मन मोहा
- by admin
- October 23, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Leave feedback about this