आगरा।
दाऊजी मंदिर (शिवहरे समाज) समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री विकास गुप्ता ने बीते रोज रक्तदान शिविर का आयोजन कर करीब 50 यूनिट रक्त दान कराया, जिसमें उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया। व्यावसायिक प्रकोष्ठ, भाजपा ब्रजक्षेत्र के बैनर तले अतिथि वन में आयोजित इस शिविर का उदघाटन प्रकोष्ठ के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी ने किया। बता दें कि श्री विकास गुप्ता इस प्रकोष्ठ के ब्रज क्षेत्र सह संयोजक हैं।
श्री विकास गुप्ता ने कहा कि मानवसेवा ही राजनीति का अंतिम लक्ष्य होता है, और मानवसेवा ही राजनीति का माध्यम होना चाहिए। इसी सोच के साथ उन्होंने प्रकोष्ठ के ब्रज क्षेत्र संयोजक श्री अनुराग अग्रवाल के साथ मिलकर 20 सितंबर को अतिथि वन में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया, जिसमें भाजपा के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़कर सहयोग किया। इस दौरान प्रकोष्ठ के ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व श्री विकास गुप्ता ने अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी को मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया।
बता दें कि इससे एक दिन पहले 19 सितंबर को श्री विकास गुप्ता ने जयपुर हाउस में माधव भवन के सामने व्यावसायिक प्रकोष्ठ, भाजपा ब्रज क्षेत्र के कार्यालय का उदघाटन कराया था। ब्रजक्षेत्र कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता ने फीता काटकर इस कार्यालय का उदघाटन किया, इस दौरान संयोजक श्री अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित रहे। सह संयोजक श्री विकास गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि कार्यालय स्थापित होने से व्यावसायिक प्रकोष्ठ की गतिविधियों में भी तीव्रता आएगी। अब वह अधिक से अधिक व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें योगी सरकार के कार्यकाल में व्यापारियों की सुरक्षा और कारोबार की आसानी से जुड़े पहलुओं से अवगत कराएंगे।
(advt)
समाचार
मानवसेवा ही राजनीति का लक्ष्य और माध्यम; विकास गुप्ता ने 50 यूनिट ब्लेड डोनेट कराया, स्वयं भी किया रक्तदान
- by admin
- September 21, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago
Share This Post:
Related Post
वुमन पॉवर, समाचार
माधुरी शिवहरे जायसवाल बनीं ‘मिसेज इंडिया एशिया-ब्यूटीफुट स्माइल’; शादी
September 21, 2025









Leave feedback about this