August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर समाचार

सिलीगुड़ी में लगी कलवार महिलाओं की ‘हुनर की मंडी’; कलवार भवन में दो दिनी ‘शुभारंभ’ एग्जीबिशन में लोगों का शानदार रेस्पांस

सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी का कलवार भवन में बीते दो दिन स्वजातीय महिलाओं के हुनर की मंडी लगी, जिसमें कुर्ती, साड़ी, सूट, वेस्टर्न ड्रेसेज, ज्वैलरी, गृहसज्जा, फन-फूड, एजुकेशन, आर्ट आदि के स्टॉल्स पर भीड़ उमड़ी रही। कलवार महिला समिति द्वारा 30 जून से एक जुलाई तक आयोजित दो दिनी ‘शुभारंभ’ एग्जीबिशन में निःशुल्क मेडिकल परामर्श, सहज योगा सेशन और फैशन शो भी हुए। 
कलवार महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया कि हमारी ‘शुरुआत’ शानदार रही, सुपर से भी ऊपर। एग्जीबिशन में 26 स्टॉल लगे थे और सभी उद्यमी खुश और संतुष्ट होकर लौटे हैं। काउंटर की बिक्री तो हुई ही, फोन नंबर के आदान-प्रदान से नए ग्राहकों तक पहुंचने का रास्ता भी उन्हें मिल गया।
एग्जीबिशन का उद्घाटन 30 जून को सिलीगुड़ी के डिप्टी मेयर श्री रंजन सरकार (राणा) ने फीता काटकर किया। हालांकि पहले दिन भारी बारिश के चलते एग्जीबिशन में अधिक लोग नहीं आ पाए लेकिन दूसरे दिन उमड़ी भीड़ ने आयोजकों की मायूसी को दूर कर लिया। स्थानीय कलवार समाज ही नहीं, अन्य लोगों में भी इस एग्जीबिशन को लेकर आकर्षण देखा गया। कलवार भवन के बाहरी हिस्से में फन-फूड स्टाल लगाए गए थे जिसमें बिहार के लिट्टी-चोखा, इनरसा, घर में बनाई जाने वाली मिठाइयां व अन्य आइटम, देशी घी में तैयार उत्तर भारत के पकवानों के स्टाल पर जमकर बिक्री हुई।
कलवार भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित हॉल पर मुख्य एग्जीबिशन लगाई गई थी जिसमें कलवार समाज की महिला उद्यमियों ने स्टाल लगाए थे। इनमें बुटीक चलाने वाली महिलाओं ने अपने द्वारा तैयार परिधानों का प्रदर्शन किया, इसके अलावा कोलकाता तथा अन्य जगहों से पारंपरिक व आधुनिक परिधान, ज्वैलरी और ब्यूटी प्रोडक्टस मंगाकर सिलीगुड़ी में बिक्री करने वाली बिजनेसवीमन ने भी अपने-अपने स्टाल लगाए थे। खास बात यह रही कि स्टाल लगाने वाली महिला उद्यमियों के परिधानों के प्रमोशन के लिए फैशन शो भी आयोजित किए गए जिसमें स्वजातीय महिलाओं और युवतियों ने रैंपवॉक किया। एग्जीबिशन में त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. स्नेहा गुप्ता ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया। इसके अलावा सहज योगा की प्रशिक्षण क्लास भी आयोजित की गई। 
श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने बताया कि एग्जीबिशन में 26 स्टाल लगाने की व्यवस्था थी जिसके लिए प्रत्येक से छह हजार रुपये की धनराशि निर्धारित की गई थी। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि अपनी तरह की इस पहली एग्जीबिशन में सभी 26 स्टाल निर्धारित तिथि से काफी पहले से बुक हो गए थे। एग्जीबिशन में स्टाल लगाने वाली सभी महिला उद्यमी पब्लिक के रेस्पांस से बेहद खुश नजर आई थीं। उनका कहना था कि स्टाल पर बिक्री के अलावा बड़ी बात यह है कि तमाम नए कस्मर्स तक उनकी पहुंच बनी, जहां से उन्हें अच्छा बिजनेस मिलना तय है।
कलवार महिला समाज की सचिव भारती कुमारी, चंद्रकांति प्रसाद, निर्मला गुप्ता, रीता प्रसाद, संगीता कुमार और जयंती कुमारी समेत सभी पदाधिकारियों ने व्यवस्थाएं संभालीं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, समाचार, समाज

    स्व. श्री अतुल शिवहरे स्मृति रक्तदान शिविर की तैयारियां

    Uncategorized, वुमन पॉवर, समाचार

    दाऊजी मंदिर में महिलाओं व बच्चों ने सीखे आत्मरक्षा

    Uncategorized, समाचार

    विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता (शिवहरे)

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता