April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

बच्चों ने पढ़ाई से ईनाम जीते तो डांस से दिल; विजय शिवहरे बोले-चार पीढ़ियों को शिक्षित किया सुखलाल शिवहरे स्कूल ने

आगरा।
देश की आजादी के बाद सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती समाज को साक्षर और शिक्षित करने की थी। इस चुनौती से निपटने में शिक्षित युवाओं ने बड़ा योगदान किया, ऐसे युवाओं में थे प्रो. श्याम बाबू शिवहरे जिन्होंने 1957 में धाकरान चौराहे पर सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल की स्थापना की। स्कूल के लिए गर्व की बात है कि आज उसके कई छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनके पिताजी और दादाजी (ग्रांडफादर) भी यहीं शिक्षा प्राप्त की। 
ये उद्गार भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे (एमएलसी) विजय शिवहरे ने बीते रोज सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव में व्यक्त किए। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि श्री विजय शिवहरे ने कहा कि यूं तो स्कूल में सभी धर्मों और वर्गों के बच्चे पढ़ते हैं लेकिन इन सब बच्चों में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रति आदर का समान-भाव उत्पन्न करना इस स्कूल की विशेषता है जो बच्चों की प्रस्तुतियों में प्रदर्शित किया और इस बात ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। इससे पूर्व श्री विजय शिवहरे ने मां सरस्वती की प्रतिमा और स्कूल के संस्थापक स्व. प्रो. श्यामबाबू शिवहरे के चित्र पर माल्यार्पण कर वार्षिकोत्सव का विधिवत शुभारंभ कराया। स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री प्रशांत शिवहरे ने मुख्य अतिथि श्री विजय शिवहरे का माला और श्रीराम नाम का पटका पहनाकर स्वागत किया। 

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार डांस प्रस्तुतियां दीं। वार्षिकोत्सव में पहुंचे पेरेंट्स ने हर प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों की हौसला-अफजाई की। ऐसे शानदार माहौल के बीच मुख्य अतिथि श्री विजय शिवहरे ने विनोद गुप्ता एवं यास्मीन परवीन को बेस्ट टीचर से अवार्ड से नवाजा। प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति शिवहरे के अलावा उपस्थित अन्य अतिथियो नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के रैंकर्स को पुरस्कृत किया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में बच्चों और पेरेंट्स ने लजीज लंच का लुत्फ लिया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद श्री ओमप्रकाश धाकड़, दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के महासचिव श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), मुरैना से आए श्री राकेश शिवहरे एवं श्रीमती लवली शिवहरे, सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल यूनिट-2 के प्रबंधक श्री अमित शिवहरे एवं प्रिंसिपल श्रीमती रिचा शिवहरे, युवा भाजपा नेता श्री आशीष शिवहरे, सोबरन सिंह त्यागी इंटर कालेज के प्रबंधक श्री महेशचंद्र त्यागी, शिवशक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक श्री प्रमोद उप्रेती, मुरारीलाल स्कूल नगलापदी के प्रबंधक श्री राकेश कुमार, केसरदेवी इंटर कालेज के प्रबंधक श्री ओमप्रकाश, गुलाबसिंह इंटर कालेज के श्री अनूप और पुनीत प्रकाशन के श्री विजय अग्रवाल उपस्थित रहे। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में